15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब राजेश खन्‍ना भी नहीं करवा पाये श्रीदेवी और जया प्रदा में सुलह

बॉलीवुड की दिग्‍गज अदाकारा श्रीदेवी ने शनिवार को इस दुनिया को अलविदा कर दिया. 54 वर्षीया अभिनेत्री के निधन से पूरा देश सदमे में हैं. बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्‍टार ने अपने डांस, एक्टिंग और चुलबुलेपन से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. श्रीदेवी का व्‍यवहार सबके साथ बहुत अच्‍छा था लेकिन […]

बॉलीवुड की दिग्‍गज अदाकारा श्रीदेवी ने शनिवार को इस दुनिया को अलविदा कर दिया. 54 वर्षीया अभिनेत्री के निधन से पूरा देश सदमे में हैं. बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्‍टार ने अपने डांस, एक्टिंग और चुलबुलेपन से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. श्रीदेवी का व्‍यवहार सबके साथ बहुत अच्‍छा था लेकिन जया प्रदा के साथ उनके रिश्‍ते बहुत अच्‍छे नहीं थे. दोनों हमउम्र थीं और अव्‍वल दर्ज की अभिनेत्र‍ियां थीं.

श्रीदेवी और जया प्रदा सार्वजनिक मंच पर एकदूसरे से बात नहीं करती थीं. लेकिन साल 1984 की ‘मकसद’ फिल्‍म की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्‍प वाक्‍या हुआ. इस फिल्‍म में श्रीदेवी और जया प्रदा लीड रोल में थीं. उनके साथ राजेश खन्‍ना और जीतेंद्र भी मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म की शूटिंग चल रही थीं.

एक दिन राजेश खन्‍ना और जीतेंद्र ने दोनों को एक साथ मेकअप रूम में बंद कर दिया था. उन्‍हें ऐसा लगा था कि दोनों के बीच सुलह हो जायेगी और दोनों कमरे में बंद होने के बाद एकदूसरे से बात करेंगी. लेकिन दो घंटे बाद जब राजेश खन्‍ना ने दरवाजा खोला, अंदर का सीन देखकर वो खुद भी हैरान रह गये.

दोनों अभिनेत्र‍ियां कमरे के अलग-अलग कोने में बैठी थीं. राजेश खन्‍ना की यह कोशिश नामकामयाब रही थी. सूत्रों के अनुसार, साल 1986 की फिल्‍म ‘नगीना’ के लिए पहले जया प्रदा का नाम सामने आया था लेकिन बाद में यह किरदार श्रीदेवी ने निभाया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel