15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रिया प्रकाश वारियार के बारे में जानने लायक ये है नयी बात

प्रिया प्रकाश वारियार इंटरनेटसनसनीबन गयी हैं. अपनेआंख मारने वाले स्टाइल के कारणवेसनीलियोनी को पीछे धकेलकरइंटरनेट पर सबसेज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती हो गयी हैं. लंबे समयसेसनी लियोनी इस कुर्सी पर कब्जा जमाये हुए थी. प्रिया के बारे में जानने लायक नयी खबर यह है कि उनकी भूमिका अरु अडार लव में बढ़ायी जायेगी. डायरेक्टर […]

प्रिया प्रकाश वारियार इंटरनेटसनसनीबन गयी हैं. अपनेआंख मारने वाले स्टाइल के कारणवेसनीलियोनी को पीछे धकेलकरइंटरनेट पर सबसेज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती हो गयी हैं. लंबे समयसेसनी लियोनी इस कुर्सी पर कब्जा जमाये हुए थी. प्रिया के बारे में जानने लायक नयी खबर यह है कि उनकी भूमिका अरु अडार लव में बढ़ायी जायेगी. डायरेक्टर उमर लुलु नेतयकिया है कि प्रिया की लोकप्रियता का लाभ लेने के लिए पांच हीरो व पांच हिरोइन वाली फिल्म में प्रिया और उनके साथी कलाकार रोशन अब्दुल का फिल्म में रोल बढ़ाया जायेगा. यह टीन एजर लव स्टोरी है, जो मार्च में रिलीज होगी.

उधर, 12 नवंबर 1999 को केरल के त्रिशूर में जन्मी प्रिया की मलयाली फिल्म अरु अडार लव के खिलाफ आज हैदराबाद में मुसलिमों के एक ग्रुप ने केस दर्ज कराया है. इसका गाना मनिकिया मलाराया पुवी पर आपत्ति दर्ज करायी गयी है.

दिलचस्प यह कि प्रिया मोहिनीअट्टम नृत्य में पारंगत है. वह पहले मॉडल रह चुकी हैं और शार्ट फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. प्रिया वारियार ने फिल्म के जूनियर कलाकार के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उनकी आंख मारने वाली स्टाइल के ने उन्हें इंटरनेट की ऐसी सनसनी बना दिया कि पिछले तीन-चार दिनों में सुपरस्टार की चमक भी उनके सामने फीकी पड़ गयी है. प्रियाप्रकाश वारियार बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मलहोत्रा के साथ काम करना चाहती हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel