17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें इंटरनेट की सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर के बारे में 9 दिलचस्प बातें…

वैंलेटाइन वीक शुरू होने से पहले मलयाली फिल्‍म ‘ओरू अदार लव’ से देशभर के लोग अंजान थे, लेकिन जैसे ही फिल्‍म का एक गाना सोशल मीडिया के सभी प्‍लेटफॉर्म- ट्विटर, फेसबुक, इंस्‍टाग्राम से लेकर व्‍हाट्सऐप पर वायरल हुआ, पूरा देश अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के एक्‍सप्रेशंस का दीवाना हो गया. मात्र 18 वर्षीया प्रिया की […]

वैंलेटाइन वीक शुरू होने से पहले मलयाली फिल्‍म ‘ओरू अदार लव’ से देशभर के लोग अंजान थे, लेकिन जैसे ही फिल्‍म का एक गाना सोशल मीडिया के सभी प्‍लेटफॉर्म- ट्विटर, फेसबुक, इंस्‍टाग्राम से लेकर व्‍हाट्सऐप पर वायरल हुआ, पूरा देश अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के एक्‍सप्रेशंस का दीवाना हो गया. मात्र 18 वर्षीया प्रिया की आंखों की गुस्‍ताखियों ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया. रातों-रात प्रिया सोशल मीडिया पर छा गई. जानें प्रिया के बारे में 9 बातें…

सिर्फ यही नहीं फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर उन्हें 29 लाख नये लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया. लोगों से मिल रहे इतने प्‍यार से प्रिया इमोशनल हुई प्रिया ने कहा,’ मुझे नहीं पता क्‍या कहूं…मैंने वह किया जो मुझसे करने के लिए कहा गया था, मुझे उम्‍मीद नहीं थी कि यह इतना हिट हो जायेगा.’ प्रिया कई मामलों में सितारो से आगे निकल गई है.

1. प्रिया को नेशनल क्रश कहा जा रहा है. गूगल सर्च में प्रिया ने सनी लियोनी, दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक को पछाड़ दिया है. गूगल सर्च के मामले में प्रिया नंबर 1 पर निकल गई है.

2. इंस्‍टाग्राम पर प्रिया ने एक दिन में तीसरे नंबर पर सबसे ज्‍यादा फॉलोवर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. उनसे पहले 24 घंटे में 6 लाख फॉलोअर बने थे. अमेरिकी मॉडल और टीवी पर्सनलटी काइली जेनर को एक दिन में 8 लाख से ज्यादा और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक दिन में साढे 6 लाख लोगों ने इंस्टाग्राम पर फॉलो किया था.

3. प्रिया जिस वीडियो क्लिप की वजह से वायरल हुई, वो महज 28 सेकेंड का है. य‍ह क्लिप मलयाली फिल्‍म ‘ओरू अदार लव’ के गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ से लिया गया है. इस गाने में आंखों ही आंखों में एकदूसरे के प्रति प्‍यार का इजहार करते दिखाया गया है.

4. साउथ की प्रिया बॉलीवुड की भी फैन है, उनकी पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं. उन्‍होंने हाल ही में ‘पद्मावत’ देखी है और उन्‍हें फिल्‍म में सबका किरदार बेहद पसंद आया है.

5. प्रिया प्रकाश वारियर बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्‍टर्स संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं.

6. त्र‍िशूर की रहनेवाली प्रिया बी कॉम की स्टूडेंट हैं और उन्‍हें एक्टिंग का जबरदस्‍त शौक है. फिल्‍म में डेब्‍यू करने से पहले वे मॉ‍डलिंग में हाथ आजमा चुकी हैं.

7. प्रिया को रणवीर सिंह, शाहरुख खान या सिद्धार्थ मल्होत्रा सबसे ज्यादा पसंद हैं.कम ही लोग जानते हैं कि प्रिया को एक्टिंग के साथ ट्रैवलिंग का भी शौक है.

8. प्रिया के पिता सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट में काम करते हैं, जबकि मां हाउसवाइफ हैं. उनका भाई स्कूल में पढ़ता है.

9. प्रिया कहती हैं कि वह अपनी कॉलेज की पढ़ाई जारी रखने के साथ ही एक्टिंग में भी करियर को आगे बढ़ाएंगी. उनका कहना है कि वे अपनी पहली फिल्म पूरी करने के बाद आगे के करियर के बारे में फैसला करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें