लॉस एंजिलिस: प्रियंका चोपड़ा अब बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड का भी एक जाना-माना नाम बन चुकी है. उनकी ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की होने वाली पत्नी मेगन मर्केल से अच्छी दोस्ती हैं लेकिन वह इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं कर रही हैं कि इस शाही विवाह में वह दुलहन की खास साथी हो सकती हैं. प्रियंका ने हार्पर्स बाजार अरेबिया को एक साक्षात्कार दिया जिसमें उनसे इस संबंध में पूछा गया था.
उन्होंने कहा, ‘आप मुझे वहां देखेंगे या नहीं, आप जान जाएंगे.’ प्रियंका ने कहा कि वह मेगन के वैवाहिक बंधन में बंधने और शाही परिवार के सदस्य के रूप में विश्व में बदलाव लाने को ले कर उत्साहित हैं.’ प्रिंस हैरी और मेगन 19 मई को विवाह सूत्र में बंधेंगे.
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई और ये काम उस तरह से कर सकता है जैसा वह कर सकती हैं. वह इसके लिए उपयुक्त हैं. वह आइकन हैं, वाकई जिनसे लड़कियां प्रेरणा ले सकती हैं, महिलाएं प्रेरणा ले सकती हैं।.वह सहज हैं, मधुर हैं, अच्छी हैं. वह दुनिया के बारे में सोचती हैं , उसमें बदलाव लाना चाहती हैं.
बता दें ‘क्वांटिको’ स्टार प्रियंका और मेगन की दोस्ती कुछ साल पहले एली वूमन इन टेलिविजन के एक वार्षिक भोज के दौरान हुई. उसके बाद से ही दोनों अभिनेत्रियां लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं.