9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतू चंद्रा की फटकार के बाद सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने मांगी माफी, भोजपुरी का उड़ाया था मजाक

‘बिग बॉस 11’ शो के दौरान बॉलवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा द्वारा भोजपुरी भाषा पर किये गये कटाक्ष से बिहार मूल की निवासी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा भड़क गई. उन्‍होंने ट्वीट कर उन्‍हें जमकर लताड़ लगाई. दरअसल हाल ही में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, मनोज वाजयेपी और रकुलप्रीत सिंह अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस शो […]

‘बिग बॉस 11’ शो के दौरान बॉलवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा द्वारा भोजपुरी भाषा पर किये गये कटाक्ष से बिहार मूल की निवासी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा भड़क गई. उन्‍होंने ट्वीट कर उन्‍हें जमकर लताड़ लगाई. दरअसल हाल ही में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, मनोज वाजयेपी और रकुलप्रीत सिंह अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस शो पर पहुंचे थे.

इस शो के होस्‍ट सलमान खान ने उन्‍हें एक टास्‍क दिया. इस दौरान मनोज वाजपेयी ने सिद्धार्थ को भोजपुरी में डायलॉग्‍स बोलने के लिए कहा. जिसमें मनोज ने उनकी मदद की. सिद्धार्थ ने डायलॉग तो बोलो, लेकिन इसके बाद यह कह दिया कि डायलॉग बोलते समय उन्‍हें टॉयलेट सी फीलिंग हुई.

सिद्धार्थ के इस कमेंट से नाराज होते हुए नीतू चंद्रा ने ट्वीट किया,’ सिद्धार्थ ने राष्‍ट्रीय टीवी पर भोजपुरी का अपमान किया है. मैं हैरान हूं! भोजपुरी एक सम्‍मानित भाषा है और पूरे देश में इसे बोलने वाले लोग फैले हुए हैं. इसे बोलने पर टॉयलेट की फीलिंग कैसे आई. आपको शर्म आनी चाहिए.’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. लेकिन बाद में मामला बढ़ता देख सिद्धार्थ ने माफी मांग ली. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा,’ हाल ही मैंने एक नयी भाषा बोलने की कोशिश की जब मैं एक टीवी शो में पहुंचा था. अगर इस दौरान मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगता हूं. मेरी किसी भी तरह से अनादर करने की कोई मंशा नहीं थी.’

यह पहला मौका नहीं है जब नीतू चंद्रा ने इस तरह भोजपुरी के अपमान करने को लेकर गुस्‍सा जाहिर किया है. इससे पहले उड़ता पंजाब के मौके पर भी वे ऐसा कर चुकी हैं. बता दें कि ‘अय्यारी’ 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘पैडमैन’ से भिड़नेवाली है. सिद्धार्थ की पिछली फिल्‍म ‘इत्‍तेफाक’ फ्लॉप रही थी, ऐसे में इस फिल्‍म से उन्‍हें काफी उम्‍मीदें है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें