मुंबई: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कई बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की. उन्होंनने बॉलीवुड के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उनके साथ उनकी पत्नी साराश भी मौजूद थीं. नेतन्याहू से मिलने वालों में इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, फिल्ममेकर करण जौहर, मधुर भंडारकर, इम्तियाज अली, सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी, विवेक ओबेरॉय, सारा अली खान समेत बॉलीवुड की कई हतिस्यां शामिल थी. इस मौके पर नेतन्याहू ने कहा कि पूरी दुनिया बॉलीवुड को प्यार करती है.
उन्होंने आगे कहा,' इजरायल बॉलीवुड को प्यार करता है और मैं भी बॉलीवुड को प्यार करता हूं.' उन्होंने बताया कि, हमने सिनेमा पर हाल ही में एक बिल पास किया है. हमने सिनेमा में 40 लाख शेकल्स निवेश किये हैं. आप हमारे देश में आइये, हम सिनेमा में और भी निवेश करेंगे.' इस शाम को यादगार बनाने के लिए नेतान्याहू ने बॉलीवुड सितारो संग सेल्फी भी खिंचवाई.
इस सेल्फी को नेतन्याहू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया. इस सेल्फी को इजरायली पीएम ने ट्विटर पर भी शेयर किया. उन्होंने अइस तसवीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,' क्या मेरी बॉलीवुड सेल्फी ऑस्कर में ली गई हॉलीवुड सेल्फी को पछाड़ देगी ?' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास दोस्त नेतन्याहू की की सेल्फी को रीट्वीट करते हुए लिखा,' 'वंडरफुल बॉन्डिंग प्राइम मिनिस्टिर.'
इस मौके पर नेतन्याहू ने अमिताभ बच्चन के बारे में दिल छू लेने वाली बात कही. इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा,' मुझे लगता था मैं बड़ी हस्ती हूं., फिर मुझे अमिताभ बच्चन के जलवे के बारे में पता चला. मैंने पाया कि ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या मुझसे तीन करोड़ ज्यादा है. मैंने दूसरे कलाकारों की तरफ भी देखा तो पता चला कि ये सभी लोग मुझसे ज्यादा पॉपुलर हैं.'