18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पद्मावत” ही नहीं, भंसाली पर पहले भी गिर चुकी है गाज

लंबे समय से फिल्‍म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के बाद आखिरकार सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को रिलीज करने की अनुमति दे दी. फिल्‍म को मंजूरी तो मिल गई लेकिन फिल्‍म का नाम बदलकर पद्मावत रखने के लिए कहा गया. इसके अलावा बोर्ड ने फिल्म में 5 बदलाव करने को भी कहा गया है. […]

लंबे समय से फिल्‍म पद्मावती को लेकर चल रहे विवाद के बाद आखिरकार सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को रिलीज करने की अनुमति दे दी. फिल्‍म को मंजूरी तो मिल गई लेकिन फिल्‍म का नाम बदलकर पद्मावत रखने के लिए कहा गया. इसके अलावा बोर्ड ने फिल्म में 5 बदलाव करने को भी कहा गया है. फिल्‍म 25 जनवरी को रिलीज होगी. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार इस फिल्म में जहां भी ‘मेवाड़’, ‘दिल्ली’ और ‘चित्तौड़’ का जिक्र है, उसे भी पूरी तरह हटाया जायेगा. दर्शकों के सामने ‘पद्मावत’ को एक काल्पनिक कहानी के रूप में पेश किया जाएगा. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी फिल्‍म का नाम बदला गया है, हम आज आपको कुछ ऐसे ही फिल्‍मों के बारे में बताने जा रहे है जिनके नाम पर आपत्ति हुई थी.

‘गोलियों की रासलीला रामलीला’: संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ के नाम पर भी विवाद हुआ था. इस फिल्‍म का नाम पहले राम-लीला रखा गया था. लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्‍ममेकर्स को इस फिल्‍म का नाम बदलने के लिए कहा था. खास बात यह है कि इस फिल्‍म में दीपिका और रणवीर लीड रोल में थे. दरअसल, कुछ लोगों ने रामलीला और इसके निर्माता संजय लीला भंसाली सहित रणवीर और दीपिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि इन्होंने हिंदुओं और उनकी पवित्र और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है. जिसके बाद फिल्‍म का नाम बदल दिया गया था.

आर राजकुमार: शाहिद कपूर की इस फिल्म का नाम पहले रेम्बो राजकुमार रखा गया था. बता दें कि रेम्बो एक मशहूर हॉलीवुड फिल्म श्रृंखला है. हॉलीवुड फिल्म रेम्बो के मुख्य अभिनेता व निर्देशक सिल्वेस्टर के द्वारा आपत्ति जताने के बाद फिल्म का नाम आर… राजकुमार कर दिया गया. फिल्‍म में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्‍हा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

बिल्लू: इरफान खान व शाहरुख़ खान अभिनीत इस फिल्म का नाम पहले बिल्लू बारबर रखा गया था. लेकिन बारबर या नाई समुदाय के लोगों ने फिल्‍ममेकर्स पर आरोप लगाया था कि फिल्म के नाम में बारबर शब्द को गलत तरीके से दर्शाया गया है. जिसके बाद शाहरुख खान ने फिल्म के नाम से बारबर शब्द हटाने का फैसला किया.

टोटल सियापा: साल 2014 में आई इस फिल्म का नाम पहले ‘अमन की आशा’ रखा जा रहा था. लेकिन इस नाम पर किसी बड़े मीडिया ग्रुप का अधिकार था. टाइटल पर आपत्ति जताए जाने के बाद नाम बदल कर टोटल सियापा रख दिया गया.

दाग – द फायर: साल 1999 में आई संजय दत्त की इस फिल्म का नाम पहले ‘दाग’ रखा गया था. दाग नाम से साल 1973 में एक फिल्म आ चुकी थी, जिसमें महानायक राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के निर्माताओं ने जब आपत्ति जताई गई तब इस फिल्‍म में ‘द फायर’ शब्द जोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें