22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब अड़ियल बन बैठा ऐश्‍वर्या राय को मां बताने वाला शख्‍स

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और मिस वर्ल्‍ड ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन एकबार सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस बार वे किसी फिल्‍म या अपनी परिवार को लेकर नहीं बल्कि एक ऐसे शख्‍स की वजह से चर्चा में आई हैं जिसने खुद को ऐश्‍वर्या का बेटा बताया है. आंध्रप्रदेश के रहने वाले 29 वर्षीय संगीथ कुमार […]

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और मिस वर्ल्‍ड ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन एकबार सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस बार वे किसी फिल्‍म या अपनी परिवार को लेकर नहीं बल्कि एक ऐसे शख्‍स की वजह से चर्चा में आई हैं जिसने खुद को ऐश्‍वर्या का बेटा बताया है. आंध्रप्रदेश के रहने वाले 29 वर्षीय संगीथ कुमार ने इस बात का दावा किया है कि साल 1988 में ऐश्‍वर्या ने उन्‍हें आईवीएफ के जरिये लंदन में जन्‍म दिया था. संगीथ कुमार नामक इस शख्‍स ने खुद मीडिया के सामने आकर ऐश्‍वर्या राय को खुद की मां बताया है. वहीं अब इस शख्‍स ने अडियल रवैया अपनाते हुए कहा है कि अब वे अपने घर विशाखापट्टनम तभी लौटेंगे, जब उन्‍हें ‘मां’ ऐश्वर्या राय के बारे में सही जानकारी मिलेगी.

अपने फोन में ऐश्‍वर्या राय की फोटो लेकर घूम रहे इस शख्‍स का कहना है कि वो बचपन से ही मां की कमी महसूस कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि उन्‍हें कोई ऐश्‍वर्या का फोन नंबर दिला दे ताकि वो सीधा उनसे बात कर सके. उन्होंने दावा किया है कि मैंने पहले कभी अपनी मां ऐश्वर्या से बात नहीं कि इसकी वजह मेरे रिश्तदार थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संगीथ ने यह भी कहा है कि उसका जन्‍म आईवीएफ (IVF) के जरिये साल 1988 में लंदन में हुआ था और दो साल तक ऐश्‍वर्या राय के माता-पिता वृंदा राय और कृष्‍णाराज राय ने पालन पोषण किया था. चौंकाने वाली बात यह है कि 1988 में ऐश्‍वर्या की उम्र महज 14 साल थी. डेक्‍कन क्रोनिकल में छपी खबर के मुताबिक संगीथ का कहना है कि उनकी परवरिश विशाखापट्टनम के जिले चोड़वरम में हुई.

संगीथ ने टीवी चैनल को इंटरव्‍यू देते बताया, मैं 27 साल से अपनी मां से अलग रह रहा हूं और मैं अब उन्‍हीं के साथ रहना चाहता हूं.’ फिलहाल संगीथ के पास ऐसे काई कागजात मौजूद नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि वो अभिनेत्री का बेटा है.’ संगीथ ने भी यह भी दावा किया है कि ऐश्‍वर्या और अभिषेक बच्‍चन अलग हो चुके हैं. फिलहाल इस बारे में ऐश्‍वर्या राय या बच्‍चन फैमिली के किसी भी सदस्‍य की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें