‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा जल्द ही शादी कर सकती हैं. उन्होंने अपनी बातों से इस ओर इशारा किया है. हाल ही में 35 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, वह सही व्यक्ति की तलाश में हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शादी की कोई योजना नहीं होती. मंगलवार रात प्रियंका चोपड़ा जी सिने अवार्ड्स में नजर आईं. अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ सीजन 3 समेत दो हॉलीवुड फिल्मों में बिजी प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मुंबई लौटी हैं.
जी सिरे पुरस्कार में उपस्थित प्रियंका से जब मीडिया ने शादी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा,’ शादी योजना से नहीं होती. आपको अपने लिए सही व्यक्ति की तलाश की जरुरत होती है. अगर मुझे सही व्यक्ति मिल जायेगा तो मैं तुरंत शादी कर लूंगी. मैं अब भी ऐसे इंसान की तलाश में हूं.’
बॉलीवुड प्रोजेक्ट्रस के बारे में पूछने पर प्रियंका ने कहा कि उन्हें राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए संपर्क किया गया था. इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म सिद्धार्थ राय कपूर और महेश मथाई द्वारा निर्देशित होगी. गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. इस साल की शुरुआत में ही वे हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में नजर आई थीं.
‘बेवॉच’ में उन्होंने निगेटिव किरदार अदा किया था. प्रियंका इनदिनों दो और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. बता दें आखिरी बार प्रियंका बॉलीवुड फिल्म ‘जय गंगाजल’ में नजर आई थी.