पूर्व मिस जम्मू और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री रह चुकीं अनारा गुप्ता इन दिनों मीडिया की खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन इस बार मामला फिल्मों कर नहीं, बल्कि दूसरा है.
दरअसल, अनारा गुप्ता पर एक फ्रॉड कंपनी बनाकर लगभग 45000 लोगों से 200 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है. इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है. धोखाधड़ी करनेवाली इस कंपनी के एक फाउंडर मेंबर सहित कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की छानबीन में पता चला कि अनारा गुप्ता के साथ मिल कर कुछ ठगों ने एक मीडिया हाउस खोला था. इस प्रोडक्शन हाउस का नाम एम्परर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड रखा. इसकी डायरेक्टर अनारा गुप्ता बनीं. यह लोग फिल्म बनाने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसे जमा कराने लगे.
बताया जाता है कि निवेश करनेवालों से यह कह कर पैसे लगवाये गये थे कि कंपनी अजय देवगन को लेकर फिल्म ‘दिलवाले 2’ बना रही है. इस फिल्म में जो पैसे लगायेंगे, फिल्म रिलीज होने पर उन्हें लाभ में एक निश्चित हिस्सेदारी दी जायेगी.
इन सारे आरोपों को लेकर अनारा गुप्ता मीडिया के सामने आयी हैं. खुद पर लगेधोखाधड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज करती हुई वह रो पड़ी थी.
अनारा ने कहा कि मैंने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया. जिस कंपनी पर आरोप लगे हैं, मैं उस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर थी. मैं अगस्त में ही कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे चुकी हूं.
अनारा ने आगे कहा कि मैं कहीं भागी नहीं. मैं मुंबई स्थिति अपने घर पर हूं. जो लोग गलत होते हैं, वो फरार होते हैं. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि कंपनी पर केस दर्ज हुआ है, लेकिन 200 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े की खबर गलत है.
बतातेचलें किलगभग 12 साल पहले मिस जम्मू रहीं अनारा गुप्ता की सेक्स सीडी सामने आयी थी, जिसके बाद जम्मू पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. फिर इस पूरे मामलेपर एक फिल्म भी बनायी गयी, जिसमें अनारा ने ही अपना किरदार निभाया था.