बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ गाना रिलीज हो गया. फैंस इस गाने का इंतजार पिछले एक हफ्ते से कर रहे थे. #SwagSeSwagat गाने में सलमान और कैटरीना मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं. कैटरीना जहां अपने हॉट लुक का जलवा बिखेर रही है, वहीं सलमान अपना टशन दिखा रहे हैं.
इस गाने के म्यूजिक, लिरिक्स के साथ-साथ लोकेशन का भी खासा ध्यान रखा गया है. वैसे तो फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि इस फिल्म में दर्शकों को खूबसूरत लोकेशंस देखने को मिलेंगे. सलमान-कैटरीना ने इस फिल्म के लिए माइनस डिग्री में शूटिंग की है.
इस गाने को विशाल ददलानी और नेहा भसीन ने गाया है. वहीं इसका म्यूजिक विशाल और शेखर ने दिया है. गाने की लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखी है. गाने में टाइगर और जोया के डांस मूव्स भी आपको पसंद आने वाले हैं.
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. रिलीज के 24 घंटे के भीतर इस ट्रेलर को 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे, जो अपने आप में ही रिकॉर्ड तोड़ है. साथ ही मेकर्स ने इस बात का भी दावा किया है कि ‘टाइगर जिंदा है’ के ट्रेलर व्यूज ने पिछले सभी फिल्मों के ट्रेलर व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.