चेन्नई: सियासत में कदम रखने और अगले साल तक राजनीतिक दल शुरु करने की संभावनाओं को लेकर जोरदार चर्चा के बीच मशहूर तमिल अभिनेता कमल हासन ने घोषणा की कि वह जल्द ही एक मोबाइल ऐप शुरु करेंगे जो लोगों से संवाद करने के एक मंच के तौर पर काम करेगा. 7 नवंबर को अपने 63वें जन्मदिन पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हासन ने यह बात कही थी.
इस संवाददाता सम्मेलन में उम्मीद की जा रही थी कि सियासत में कदम रखने के विषय में लंबे अरसे से चल रहे संकेतों पर वह कोई बडा एलान कर सकते हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि वह पहले से ही इसमें हैं. दिग्गज अभिनेता ने सियासत में कदम रखने के एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं पहले से ही यहां हूं (सियासत में हूं) और वह इस मुद्दे पर विभिन्न विशेषज्ञों से चर्चा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, मोबाइल ऐप की शुरुआत के बाद इस बात के संकेत दिए जाएंगे कि मैं एक कलाकार के तौर पर नहीं बल्कि एक अलग नजरिये से अपने लोगों को समझने के लिए कब तमिलनाडु का दौरा करुंगा. हासन ने कहा कि ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए तेजी से शिकायत दायर करने का एक मंच होगा जिसका पारदर्शी तरीके से निपटान करने की जरुरत हो. ऐप शुरु होने के बाद वह उसके काम करने का तरीका स्पष्ट करेंगे और कई घोषणाएं की जाएंगी.
उन्होंने कहा, यह एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है. आशा करते हैं कि यह प्रगति की तरफ उठाया गया कदम साबित हो. प्रगति जो ना केवल एक व्यक्ति की हो बल्कि पूरे तमिलनाडु की हो.
एक तमिल साप्ताहिक में पिछले हफ्ते छपे अपने आलेख का जिक्र करते हुए हासन ने कहा कि किसी भी धर्म के नाम पर हिंसा सही नहीं है. उन्होंने कहा कि यह हिंसा के खिलाफ नहीं बल्कि अंदेशों के खिलाफ उनकी अपील थी.
हासन ने कहा कि उन्होंने कभी आतंकवाद का शब्द इस्तेमाल नहीं किया है और मैंने हिंदुओं की भावनाएं आहत करने की मंशा से शुरुआत नहीं की. उन्होंने मोबाइल ऐपलिकिशेन को लेकर कहा, मैयमविसल ऐप का इस समय विकास किया जा रहा है और जनवरी तक उसकी शुरुआत हो जाएगी. अभिनेता ने कहा कि वह राजनीतिक दल शुरु करने से पहले तमिलनाडु का राज्य व्यापी दौरा करेंगे.
दक्षिणपंथी चरमपंथ के बारे में अपनी टिप्पणी को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया पर हासन ने कहा कि उनकी मंशा हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने की कभी नहीं रही और वह किसी भी धर्म के नाम पर हिंसा का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई सरोकार नहीं कि हॉल में या यहां तक कि देश में कितने हिंदू मौजूद हैं, लेकिन उनकी चिंता उनके प्रति है जो घर में है.
हासन ने कहा, मैं रो पडूंगा अगर उन्होंने (परिवार ने) मुझे मुहब्बत नाम के हथियार से वंचित कर दिया. दिग्गज अभिनेता हाल में उस वक्त विवादों में घिर गए जब पिछले हफ्ते उन्होंने हिंदू चरमपंथ का उल्लेख करते हुए उसपर हमला किया. उनका कहना था कि दक्षिणपंथी हिंदू समूहों ने हिंसा का रास्ता अपनाया है क्योंकि उनकी पहले की रणनीति ने काम करना बंद कर दिया.
उत्तर प्रदेश की एक अदालत में हासन के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें अभिनेता पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी टिप्पणियों से कथित रुप से हिंदुओं की भावनाएं आहत की हैं. उन्होंने अपनी विवादस्पद टिप्पणी में कहा था, पहले ऐसे हिंदू दक्षिणपंथी दूसरे धर्मों के लोगों के खिलाफ हिंसा में संलिप्त हुए बगैर अपने तर्कों और जवाबी तर्कों से दूसरों को हिंसा में संलिप्त करा दिया करते थे.
हासन ने कहा कि चूंकि उनकी पुरानी साजिश नाकाम होना शुरु हो गई तो इन समूहों ने हिंसा में संलिप्त होना शुरु कर दिया. उन्होंने अपने आलेख में कहा, चरमपंथ उन लोगों के लिए किसी तरह कामयाबी या विकास नहीं है जो खुद को हिंदू कहते हैं.