22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”जब वी मेट” का वो सीन, जिसे 10 साल बाद बदलना चाहते हैं इम्तियाज अली

इम्तियाज अली की फिल्‍म ‘जब वी मेट’ को 10 साल बीत गये. इस फिल्‍म में करीना कपूर का चुलबुला अंदाज और शाहिद कपूर की मासूमियत दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. आज भी दर्शक इस फिल्‍म में करीना और शाहिद की नोंक-झोंक को याद करते हैं. […]

इम्तियाज अली की फिल्‍म ‘जब वी मेट’ को 10 साल बीत गये. इस फिल्‍म में करीना कपूर का चुलबुला अंदाज और शाहिद कपूर की मासूमियत दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. आज भी दर्शक इस फिल्‍म में करीना और शाहिद की नोंक-झोंक को याद करते हैं. लेकिन इस फिल्‍म के कई सीन्‍स ऐसे है जिसे इम्तियाज अली बदलना चाहते हैं.

एक प्रमुख अखबार से बात करते हुए उन्‍होंने बताया, वैसे तो फिल्‍म के कई सीन्‍स ऐसे है जिनसे वे संतुष्‍ट नहीं हैं, लेकिन एक सीन ऐसा है जिसे वो इस फिल्‍म से हटाना चाहते हैं. उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म में एक सीन आता है, जब शाहिद और करीना को उनकी ट्रेन तक पहुंचाने के लिए तेजी से कार ड्राइव करते हैं.

‘रॉकस्‍टार’ निर्देशक ने बताया,’ इस सीन में मिनिएचर ट्रेन्स का इस्‍तेमाल किया गया था. अब इस सीन को देखकर काफी झेंप महसूस होती है.’ दरअसल इस सीन में मिनिएचर ट्रेन्स के शॉट का इस्‍तेमाल ट्रेन दिखाने के लिए किया गया था. इम्तियाज का कहना है कि उन्‍हें इस सीन को बदलने का मन करता है.

बता दें कि ‘जब वी मेट’ 10 साल पहले 26 अक्‍टूबर को ही रिलीज हुई थी. फिल्‍म की रोमांटिक कहानी और गानों को बेहद पसंद किया गया था. शुरुआत में इस फिल्‍म के लिए बॉबी देओल और आयशा टाकिया को लिये जाने की चर्चा थी, लेकिन बाद में शाहिद और करीना को फाइनल किया गया.

इम्तियाज अली के अनुसार, इस फिल्‍म को सफल बनाने में दोनों ही कलाकारों ने कड़ी मेहनत की थी. आज भी लोग इस फिल्‍म को देखना खूब पसंद करते हैं. इस फिल्‍म के बाद करीना के कपडों का फैशन ट्रेंड चल पड़ा था. शाहिद और करीना के अफेयर की वजह से भी य‍ह फिल्‍म काफी चर्चा में रही थी.

यह इम्तियाज की दूसरी फिल्‍म थी, जिसने उन्‍हें काफी मशहूर कर दिया था. उनकी पहली फिल्‍म ‘सोचा न था’ फिल्‍म डायरेक्‍ट कर चुके हैं. लेकिन यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. आज इम्तियाज अली उन निर्देशकों में शुमार किये जाते हैं, जिनके साथ हर कलाकार काम करना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें