कमाल आर खान यानी केआरके का ट्विटर हैंडल एकबार फिर निलंबित कर दिया गया है. इस बार उनका अकाउंट आमिर खान पर पर्सनल टिप्पणी करने के लिए किया गया है. वहीं कमाल आर खान ने धमकी दी है कि वो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. केआरके का अकाउंट पिछले साल दीवाली पर अभिनेता-फिल्म निर्माता अजय देवगन की शिवाय की खराब समीक्षा के कारण निलंबित कर दिया गया था.
केआरके का कहना है कि अब वह फिर से सोशल मीडिया साइट पर नहीं लौटेंगे. केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल केआरके बॉक्स ऑफिस पर कहा, मैंने अपने ट्विटर पर अपने साठ लाख फॉलोवर बनाने के लिए 4 साल और बहुत पैसा खर्च किया है. इसलिए मैं निश्चित तौर पर ट्विटर के खिलाफ अदालत जाऊंगा और मुझे अब तक मेरे खाते पर खर्च किये पैसे और समय का भुगतान करने के लिए कहूंगा.’
खबरों के मुताबिक, केआरके ने आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की समीक्षा के दौरान इसके क्लाईमेक्स को उजागर कर दिया था. केआरके का कहना है कि उनका अकाउंट इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की कमियां गिनवाई थी.
उन्होंने कहा,’ मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि मैं ट्विटर पर अब कोई नया अकाउंट नहीं खोलूंगा, क्योंकि उन्होंने मेरा अकाउंट इसीलिए बंद कर दिया क्योंकि आमिर खान नहीं चाहते कि मैं ट्विटर पर रहूं. इसका मतलब है कि आमिर खान ही ट्विटर के असली मालिक हैं.’
केआरके ने अपनी सफाई में कहा,’ मैंने किसी को गाली या धमकी नहीं दी., इसलिए ट्विटर को यह अधिकार नहीं है कि वो मेरा अकाउंट संस्पेंड कर दे, जिसके पास 60 फॉलोवर हैं. ट्विटर ने मेरा अकाउंट बिना किसी चेतावनी के निलंबित कर दिया है. इसका मतलब ट्विटर चाहता है कि सिर्फ आमिर खान ही इसका इस्तेमाल करें.’
कमाल आर खान अपने टवीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्हें ट्विटर पर खूब फॉलो किया जाता है. कई बार वे अपने टवीट्स को लेकर विवादों में रहते हैं. वे बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं.