मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कुछ तसवीरों में दोनों एकसाथ सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान संग फिल्म 'रईस' में नजर आईं माहिरा इन तसवीरों में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. लेकिन रणबीर के साथ सिगरेट पीते हुए इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माहिरा आलोचनाओं का शिकार हुई हैं. वहीं इस मुद्दे पर पाक अभिनेता अली जफर ने उनका बचाव किया है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें न्यूयॉर्क में खींची गयी हैं.
अली जफर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में माहिरा का बचाव करते हुए कहा, हर औरत को जिंदगी में आदमियों की तरह ही अपनी पंसद के काम करने का हक है जब तक कि उससे किसी को नुकसान नहीं पहुंच रहा हो.' उन्होंने यह भी लिखा है कि हम लोगों को क्या हो गया है? क्या हमने अपनी सारी संवेदनशीलता खो दी है? क्या हमें सिर्फ गॉसिप करना है? एक पुरुष की तरह ही हर महिला को अपनी जिंदगी अपनी पसंद से जीने का हक है.'
वहीं माहिरा की तसवीरों को लेकर सोशल मीडिया पर माहिरा के सामने सवालों की झडी लग गयी है. किसी ने पूछा है, कोई मुस्लिम लडकी कम कपडे कैसे पहन सकती है. एक शख्स ने टिप्पणी की है, एक बच्चे की मां इस तरह का बर्ताव कैसे कर सकती है. फिल्म रईस में शाहरख खान के साथ पर्दे पर दिख चुकीं माहिरा पहले भी भारत में काम करने को लेकर उठे विवाद के कारण खबरों में रही थीं.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
हालांकि ट्रोलिंग का शिकार हुईं पाक अभिनेत्री के समर्थन में कुछ लोग आये हैं जिनमें से एक ने लिखा है कि वह बालिग हैं और जैसे चाहें, वैसे रहना का उन्हें पूरा अधिकार है.
बता दें कि बताया जा रहा है कि ये तसवीरें इसी साल जुलाई महीने की है जब रणबीर कपूर, संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के लिए शूटिंग करने न्यूयॉर्क गये थे. उन्हीं दिनों माहिरा भी दुबई में थी. जिस होटल में माहिरा ठहरी थी उस होटल में रणबीर उनसे मिलने पहुंचे थे. दोनों जब होटल के बाहर निकले तो उनकी तसवीरें किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तसवीरों में माहिरा बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं और रणबीर कैजुअल ड्रेस में नजर आ रहे हैं.