Advertisement
..जब प्रियंका चोपड़ा ने मानी अपनी गलती..पढि़ए क्या है मामला
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स करना गलती मानती हैं.प्रियंका चोपड़ा ने माना है कि उन्होंने जो एक बार गोरा बनाने वाली क्रीम को एंडोर्स किया था वह उनकी गलती थी. इसका उन्हें हमेशा अफ़सोस रहेगा.प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि बात उस समय की है जब उनकी उम्र 18 से कम थी […]
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स करना गलती मानती हैं.प्रियंका चोपड़ा ने माना है कि उन्होंने जो एक बार गोरा बनाने वाली क्रीम को एंडोर्स किया था वह उनकी गलती थी.
इसका उन्हें हमेशा अफ़सोस रहेगा.प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि बात उस समय की है जब उनकी उम्र 18 से कम थी तो अपनी त्वचा के रंग के कारण गोरे लोगों से खुद को कम समझती थी जिसके चलते वह हीन भावना से ग्रसित हो गई थी.इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि भारत में इस तरह की मानसिकता है कि आप अगर गोरे हैं तो ही आप सुंदर हैं.
मैंने भी अपने स्कूली दिनों में फेयरनेस क्रीम का उपयोग किया था जो यह दावा करती थी कि एक सप्ताह में गोरे बनिये.जब मैंने गोरा बनाने वाली क्रीम का प्रमोशन किया तो ऐसा करने के बाद मुझे मेरी गलती का अहसास हुआ कि मैंने यह क्या कर दिया. प्रियंका का कहना है कि यह एक बचकानी हरकत थी.
मुझे लगता है कि हमें सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए.गत चार वर्षों में मुझे कोई काम नहीं मिला लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा कि लोग मेरे बारे में क्या बात कर रहे हैं और आज मैं खुद ही उस बुरे दौर से बाहर निकलकर आ चुका हूं.आपका करियर हमेशा ऊंचाई पर नहीं रहता और यह बात मैं समझ चुका हूं.इसलिए नेगेटिव बातों का अब मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता.
जाहनू ने प्रियंका की फिल्म कंपनी के साथ किया समझौता
प्रियंका चोपडा की कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स अब असमिया, मलयालम और गुजराती भाषाओं में भी फिल्मों का निर्माण करेगी. प्रियंका चोपडा की मां एवं फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की प्रमुख मधु चोपडा ने शुक्रवार को 42वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) कार्यक्रम से इतर पत्रकारों को यह जानकारी दी.
टीआईएफएफ में पर्पल पेबल की नेपाली भाषा में बनने वाली सिक्किम की फिल्म ‘ ‘पाहुना : दि लिटिल विजिटर ‘ ‘ के वर्ल्ड प्रीमियम के बाद प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया से विशेष बातचीत में कहा, ‘ ‘हमें खुशी है कि अगली फिल्म में हम असमिया के अनुभवी फिल्म निर्माता जाहनू बरआ के साथ काम करेंगे.
‘ ‘उन्होंने कहा कि भोजपुरी, मराठी और पंजाबी भाषा में फिल्म बनाने के बाद कंपनी अब अपनी पहली बंगला फिल्म ‘ ‘नलिनी ‘ की पटकथा को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया में लगी है. मधु ने कहा इसके साथ ही कंपनी मलयालम और गुजराती भाषा में फिल्म बनाने की योजना पर भी काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement