मुंबई: सेंसर बोर्ड में चेयरमैन के पद पर रहकर हॉट सीन्सवकोमेंट पर कैंची चलाने वाले पहलाज निहलानी इरोटिक फिल्म जूली – 2 लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर से इसकी कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस फिल्म में हॉस सीन्स की भरमार है. यह फिल्म नेहा धूपिया की जूली की सिक्वल है, जो 2004 में आयी थी. आपको याद होगा कि नेहा धूपिया की जूली फिल्म उस दौर में अपने सिन्स के लिए चर्चित हुई थी और नेहा धूपिया रातोंरात स्टार बन गयी थीं, लेकिन ऐसी ही कुछ फिल्मों के बाद उनका क्रेज खत्म हो गया. अब साऊथ फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही राय लक्ष्मी भी यही उम्मीद कर रही हैं कि इस फिल्म से उनके लिए बॉलीवुड का रास्ता खुल जायेगा और वे बड़ी स्टार बन जायेंगीं.
इस फिल्म की चर्चा इसलिए भी जोरों से हो रही है क्योंकि फिल्म के साथ नाम जुड़ा है पहलाज निहलानी का. ट्रेलर की शुरुआत ही पहलाज निहलानी के नाम से शुरू होती है. वे इस फिल्म को प्रजेंट कर रहे हैं. फिल्म की पटकथा पर अभी से चर्चा शुरू हो गयी है. कई फिल्मी वेबसाइट खुलकर यह दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो दर्शकों ने पहले नहीं देखा. इस सब्जेक्ट पर कई फिल्में बन चुकी हैं. किस तरह एक प्रतिभावान लड़की को फिल्मों में काम करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस स्टोरीलाइन पर कई फिल्में बन चुकी हैं. इस पर एक और फिल्म बनना कुछ अलग करना नहीं माना जा सकता.
दीपक शिवदासानी के हवाले से लिखा गया है कि उन्होंने साल 2012 में ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया था और इसके बाद अपना यह आइडिया पहलाज निहलानी के साथ डिस्कस किया. उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आयी. दीपक बताते हैं, उन्होंने (पहलाज निहलानी ने) हाल ही में अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने के बाद मुझसे कहा कि यह फिल्म अब मेरी है और अब मैं इसे प्रजेंट करूंगा.
पहलाज निहलानी का कहना है कि फिल्म ‘जूली 2’ मेरी फैमिली को अच्छी लगी. यह एक बोल्ड थ्रिलर है, जो इस बारे में है कि कैसे टैलेंटेड लोग इंडस्ट्री में आते हैं और फिर उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए मजबूर किया जाता है. यह महत्वाकांक्षी एक्टर्स के लिए अच्छा संदेश देनेवाली फिल्म है. मुझे इस फिल्म में कोई अश्लीलतानहींदिखती है. यह फिल्म अगले महीने छह अक्तूबर को थियेरटर में रिलीज होगी और इसका डिस्ट्रीब्यूशन भी निहलानी साहब ही कर रहे हैं. वे मुंबई मिरर अखबार को कह चुके हैं कि इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ बिना किसी कट के रिलीज किया गया है, क्योंकि इसमें कोई अश्लीलता या आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है.