अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की आगामी फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इसी फिल्म से अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. शुरुआत से ही यह फिल्म चर्चा में हैं और सुशांत और सारा की मुलाकात से जुड़ी कई तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी है. हाल ही में एक और तसवीर सामने आई है जिसमें सारा 'केदारनाथ' की टीम के साथ नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यह तसवीर टीम के एकसाथ डिनर करने के दौरान की है. इस तसवीर में सारा एक एक्ट्रेस की तरह सहज और कॉन्फिडेंट नजर आई.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
भले ही सारा अब डेब्यू करने जा रही हों लेकिन उनका स्टाइलिश लुक और ग्लैमरस अंदाज पहले से ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वे जहां भी जाती है लाइमलाइट बटोर लेती हैं. पिछले दिनों सुशांत और सारा की मीटिंग की तसवीरें खूब वायरल हुई थी. बताया गया था कि दोनों फिल्म पर चर्चा करने के लिए एकदूसरे से मिले थे.
सारा खुद भी इस फिल्म के लिए खासा तैयारी कर रही हैं. बता दें कि सारा, सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. लेकिन वे अक्सर कई खास मौकों पर सैफ और उनकी दूसरी पत्नी करीना संग नजर आ ही जाती है.

अमृता बेटी के डेब्यू को लेकर काफी सीरीयस है. हाल ही में सारा की अभिषेक कपूर के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें दोनों केदारनाथ मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं. सूत्रों ने बताया, ‘सारा फिल्म में सुशांत की प्रेमिका के तौर पर नजर आयेंगी.' सारा की मां अमृता सिंह और सैफ की दूसरी पत्नी करीना कपूर के बीच बहुत अच्छे रिश्ते तो नहीं है लेकिन जब सारा की बात आती है तो सैफ और करीना बेहद सहज और सजग नजर आते हैं.