10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#Janmashtami पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बेटा बना ”नटखट नंदलाला”, धर्म को लेकर ट्विटर पर मचा बवाल

बॉलीवुड में अपनी गंभीर किस्म की अदाकारी के लिए मशहूर, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी खबरों में हैं. इस बार अपनी एक्टिंग को लेकर नहीं, बल्क एक ट्विटर पोस्ट को लेकर. दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर नवाजुद्दीन का बेटा अपने स्कूल में ‘नटखट नंदलाला’ बना था. नवाज ने इससे उत्साहित होकर कृष्ण का रूप धरे बेटे की […]

बॉलीवुड में अपनी गंभीर किस्म की अदाकारी के लिए मशहूर, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी खबरों में हैं. इस बार अपनी एक्टिंग को लेकर नहीं, बल्क एक ट्विटर पोस्ट को लेकर.

दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर नवाजुद्दीन का बेटा अपने स्कूल में ‘नटखट नंदलाला’ बना था. नवाज ने इससे उत्साहित होकर कृष्ण का रूप धरे बेटे की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दी.

लेकिन रविवारको अपने दो साल के बेटे को भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में, हाथों में बांसुरी लिये देख नवाजुद्दीन ने उत्साहित होकर ट्विटर पर उसकी तस्वीर शेयर की और लिखा- मुझे खुशी है कि मेरे बेटे के स्कूल ने उसे ‘नटखट नंदलाला’ बनने का मौका दिया.

बस फिर क्या था? इसे लेकर नवाजुद्दीन को तरह-तरह के कमेंट्स मिलने शुरू हो गये. किसी ने उनकी और बेटे की तारीफ की, तो किसी नेइसे इस्लाम के खिलाफ बताया और उनकी आलोचना करते हुए फतवे के लिए तैयार रहने को कहा.


https://twitter.com/ajay1603/status/896633977624084480


https://twitter.com/8Swadeshi/status/896752764017094658

गौरतलब है कि अल्पसंख्यक होने की वजह से पिछले साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रामलीला में किरदार निभाने से रोक दिया गया था.

अपने घर बुढ़ाना में जब वह रामलीला की तैयारी कर रहे थे, तब शिवसेना ने इस पर आपत्ति जतायी थी कि एक मुस्लिम रामलीला का हिस्सा कैसे हो सकता था.

तब अपना दुख जताते हुए नवाजुद्दीन ने उस समय ट्विटर पर लिखा था – मेरा बचपन का सपना अधूरा रह गया. पर अगले वर्ष होनेवाली रामलीला में जरूर भाग लूंगा. रिहर्सल देखें.

बताते चलें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में देखे गये थे और उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel