22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि ने ”टॉयलेट: एक प्रेम कथा” को लेकर खोले कई दिलचस्‍प राज ?

मुंबई: हिंदी फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा कि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी सामाजिक रुप से प्रासंगिक फिल्म में काम करने से समाज में मौजूद कई मुद्दों को लेकर उनकी आंखें खुल गयीं. ‘दम लगा के हइशा’ फिल्म से मशहूर हुईं इस अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म ने उन्हें इस बात से वाकिफ कराया […]

मुंबई: हिंदी फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा कि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी सामाजिक रुप से प्रासंगिक फिल्म में काम करने से समाज में मौजूद कई मुद्दों को लेकर उनकी आंखें खुल गयीं. ‘दम लगा के हइशा’ फिल्म से मशहूर हुईं इस अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म ने उन्हें इस बात से वाकिफ कराया कि देश की 54 प्रतिशत आबादी के पास शौचालय की सुविधा नहीं है. अक्षय कुमार के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं भूमि ने कहा कि फिल्म देश के लोगों की मानसिकता से जुडे एक बडे मुद्दे पर ध्यान देती है.

उन्होंने कहा, ‘मेरे इस फिल्म में काम करने का एक बडा कारण यह था कि इसने बहुत सारी चीजों को लेकर मेरी आंखें खोल दीं. ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा ‘एक खुशनुमा कहानी है, फिल्म देखने के बाद आपको खुद में एक बदलाव महसूस होगा. यह उपदेश नहीं देती, कोई डॉक्यूमेंटरी नहीं है, यह काफी मनोरंजक फिल्म है.’ उन्होंने कहा, ‘ ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ लोगों की मानसिकता को लेकर एक टिप्पणी है. ग्रामीण भारत में लोग सोचते हैं कि अगर उनके घर में रसोईघर या मंदिर है तो वहां शौचालय नहीं हो सकता. यह एक बडा पाखंड है.’

28 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, ‘आपको महिलाओं के खुले में शौच करने से फर्क नहीं पडता लेकिन घर में मंदिर और रसोईघर होने के कारण वहां शौचालय नहीं होगा. ‘ श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें