10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैपी बर्थडे: ‘गोरे रंग पे न इतना गुमान कर’, पढ़ें मुमताज के बारे में कुछ खास बातें

मुंबई : अभिनेत्री मुमताज का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल है. उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरे और फैंस के दिलों में जगह बनायी. मुमताज का जन्म 31 जुलाई, 1947 को मध्यवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ. घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी, इसलिए महज 12 साल की उम्र […]

मुंबई : अभिनेत्री मुमताज का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल है. उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरे और फैंस के दिलों में जगह बनायी. मुमताज का जन्म 31 जुलाई, 1947 को मध्यवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ. घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी, इसलिए महज 12 साल की उम्र में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं.

आइए जानते हैं मुमताज के बारे में कुछ खास बातें

1. मुमताज की मां नाज और चाची नीलोफर पहले से फिल्मी दुनिया में अपना जौहर दिखा रहीं थीं लेकिन दोनों जूनियर कलाकार होने के नाते अपनी बेटियों की सिफारिश करने के काबिल नहीं थीं.

2. मुमताज ने जूनियर कलाकार से स्टार बनने का सपना अपने मन में संजोया था और उन्होंने अपने आप को साबित करके दिखाया. अपनी लगन और मेहनत से 70 के दशक में मुमताज ने स्टार की हैसियत हासिल कर ली.

3. उस जमाने के कई नामी सितारे, जो कभी मुमताज का नाम सुनकर उन्हें वैल्यू नहीं देते थे, वे भी उनके साथ काम करने को बेताब नजर आने लगे.

4. मुमताज ने अभिनेता दारा सिंह से लेकर दिलीप कुमार जैसे सफल कलाकारों के साथ अभिनय कर सफलता की ऊंचाई पायी. उन्होंने शम्मी कपूर, देवानंद, संजीव कुमार, जितेंद्र और शशि कपूर जैसे सितारों के साथ भी काम किया, मगर राजेश खन्ना के साथ उनके काम को सबसे ज्यादा सराहना मिली.

5. अभिनेता दारा सिंह के बाद मुमताज की जोड़ी राजेश खन्ना के साथ सराही गयी. मुमताज और राजेश की फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ती थी. उनकी फिल्म ‘दो रास्ते’ की सफलता के साथ दोनों ने सफलता का एक बड़ा मुकाम हासिल किया.

6. मुमताज ने लगभग दस साल तक बॉलीवुड पर राज किया जो शर्मिला टैगोर के समकक्ष मानी गयीं. दोनों अभिनेत्रियों के मेहनताना में कोई अंतर नहीं थ.

7. देव आनंद की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ मुमताज के करियर को सुनहरा कर देने वाली फिल्म थी.

8. सत्तर के दशक तक मुमताज का भी स्टार बनने का सपना पूरा हो चुका था. उन्होंने गुजराती मूल के लंदन में रहने वाले मयूर वाधवानी नामक व्यवसायी से 1974 में विवाह किया और ब्रिटेन में जा बसीं.

9. मुमताज जब 18 वर्ष की थीं, तभी शम्मी कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. यह प्यार एक तरफा नहीं था. मुमताज का दिल भी शम्मी के लिए धड़कता था. शम्मी चाहते थे कि मुमताज अपना फिल्मी करियर छोड़कर उनसे विवाह के बंधन में बंध जाये लेकिन न जानें क्यों मुमताज ने रिश्‍ते से इनकार कर दिया.

10. शादी के बाद भी मुमताज की तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिनकी शूटिंग उन्होंने शादी से पहले ही पूरी कर ली थी. फिल्मों के प्रस्ताव उन्हें शादी के बाद भी मिलते रहे हालांकि उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.

11. मुमताज ने साल 1967 की फिल्म ‘राम और श्याम’ व 1969 की फिल्म ‘आदमी और इंसान’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस अवार्ड अपने नाम किया. साल 1971 में उन्हें ‘खिलौना’ के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार मिला था.

12. मुमताज को 1996 में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 2008 में आईफा उत्कृष्ट योगदान मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

13. ‘गोरे रंग पे न इतना गुमान कर’ गाना मुमताज पर ही फिल्माया गया था. साल 1974 की फिल्म ‘रोटी’ के इस खूबसूरत गीत को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपने मधुर सुरों से सजाया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel