रील लाईफ हो या रीयल लाईफ, अभिनेत्री करीना कपूर खान किन्हीं न किन्हीं कारणों से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों करीना बेटे तैमूर संग तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के जन्मदिन की पार्टी में नजर आई थी जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. कुछ दिनों पहले भी करीना, अमृता अरोड़ा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थी. बेटे तैमूर के जन्म के कुछ समय बाद से करीना वापस शेप में आने के लिए खूब पसीना बहा रही हैं. उनकी जिम के बाहर की तस्वीरें भी वायरल हुई थी. हाल ही में करीना का लेटेस्ट रिफ्रेंशिंग लुक सामने आया है जिसने एकबार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
करीना इन तस्वीरों में सिंपल ड्रैसप में नजर आ रही हैं लेकिन बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई है. दरअसल करीना महबूब स्टूडियो के बाहर स्पॉट की गई. करीना ने सिंपल जींस और टीशर्ट पहना था और पिंक कलर का गॉगल पहना था. इन तस्वीरों में करीना के लुक का कोई जवाब नहीं है. लगता है करीना ने वापसी की तैयारी कर ली है. पिछले दिनों तो खबरें ऐसी भी थी कि करीना फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म में काम करनेवाली हैं. करण और करीना की दोस्ती से सभी परिचित हैं. सूत्रों की मानें तो यह एक हल्की-फुल्की फिल्म होगी.

करीना इस महीने के अंत तक इस फिल्म को साइन कर लेंगी. इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इस साल के अंत तक होगा और फिल्म 2018 के शुरुआती महीने में शूटिंग फ्लोर पर जायेगी. इसके अलावा करीना अगस्त में सोनम कपूर के साथ फिल्म 'वीर दी वेडिंग' की शूटिंग करेंगी. फिल्म में स्वारा भास्कर भी मुख्य भूमिका में हैं.