13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देशक इम्तियाज अली ने किया खुलासा, कैसे इंसान हैं सुपरस्‍टार शाहरुख खान ?

मुंबई: पिछले कुछ दिनों से सुपरस्‍टार शाहरु ख खान और अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में फिल्‍म का नया गाना ‘बीच बीच में’ रिलीज किया गया था. इस गाने में शाहरुख और अनुष्‍का शानदार लग रहे थे. फिल्‍म के कई मिनी ट्रेलर्स भी जारी […]

मुंबई: पिछले कुछ दिनों से सुपरस्‍टार शाहरु ख खान और अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में फिल्‍म का नया गाना ‘बीच बीच में’ रिलीज किया गया था. इस गाने में शाहरुख और अनुष्‍का शानदार लग रहे थे. फिल्‍म के कई मिनी ट्रेलर्स भी जारी किये गये हैं जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं फिल्‍म के निर्देशक इम्तियाज अली ने इस फिल्‍म को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया ‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख के साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव रहा और उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म में वह शाहरख की प्रतिभा को सही ढंग से पेश कर पाये हैं.

‘जब वी मेट’, ‘लव आज कल’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके इम्तियाज ने पहली बार अपनी इस आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में शाहरुख के साथ काम किया है. इम्तियाज ने शाहरुख के बारे में दिलचस्‍प खुलासा करते हुए कहा कि, ‘वह बहुत ही दयालु, मजेदार और भावुक इंसान हैं. यह उनकी दयालुता है कि फिल्म इतनी अच्छी तरह से बन पायी है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं कि मुझे शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला. मुझे आशा है कि उनकी प्रतिभा को सही ढंग से प्रस्तुत कर पाने में मैं सक्षम हो पाया हूं.’

इस फिल्मकार ने अनुष्का की भी प्रशंसा की और कहा कि वह काफी लंबे समय से इस अभिनेत्री के साथ काम करना चाहते थे. ‘जब हैरी मेट सेजल ‘ चार अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें