बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली के पिता वीके जेटली का रविवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. दुबई में इन दिनों पति और बच्चों के साथ छुट्टियां बिता रहीं सेलिना जेटली आनन-फानन में अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने इंदौर पहुंची.
गौरतलब है कि सेलिना इस साल अक्तूबर में एक बार फिर जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. बताते चलें कि सेलिना पहलेसे ही जुड़वा बेटों विस्टन और वीराज की मां हैं.
यहां यह जानना गौरतलब है कि सेलिना जेटली ने साल 2001 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और उस साल वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही थीं.
सेलिना ने 2003 में फिल्म ‘जानशीं’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सेलिना ने ‘नो एंट्री’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’ ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है. फिर 2011 में उन्होंने बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की.
अभी हाल ही में सेलिना ने अपनी बेबी बंप के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की थी.