19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब बायोपिक की राह पर अजय देवगन, बाबा रामदेव को लेकर बनायेंगे टीवी शो

बॉलीवुड में इनदिनों बायोपिक का दौर चल पड़ा है. खेल जगत से लेकर राजनीतिक जगत से जुड़े शख्सियतों की बायोपिक बन रही है. अब इस बायोपिक की रेस में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी शामिल हो गये हैं. खबरें आ रही है कि अजय देवगन जल्‍द ही योग गुरू बाबा रामदेव की बायोपिक बनाने […]

बॉलीवुड में इनदिनों बायोपिक का दौर चल पड़ा है. खेल जगत से लेकर राजनीतिक जगत से जुड़े शख्सियतों की बायोपिक बन रही है. अब इस बायोपिक की रेस में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी शामिल हो गये हैं. खबरें आ रही है कि अजय देवगन जल्‍द ही योग गुरू बाबा रामदेव की बायोपिक बनाने वाले हैं. अजय देवगन फिल्‍ममेकर अभिनव शुक्‍ला के साथ मिलकर बाबा रामदेव की बायोपिक बनाने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो सकती है. फिलहाल अजय देवगन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बादशाहो’ को लेकर बिजी हैं.

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार यह बायोपिक फिल्‍म न होकर एक टेलीविजन शो होगा. इसका नाम ‘स्वामी बाबा रामदेव: द अनटोल्ड स्टोरी’ होगा. इस बायोपिक में दर्शकों को बालकृष्‍ण की जिंदगी से जुड़े कई हिस्‍से भी दर्शकों को देखने को मिलेंगे. बता दें कि अजय देवगन ‘अजय सन ऑफ सरदार’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘शिवाय’ को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. बाबा रामदेव का जन्‍म 25 दिसंबर 1965 को हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुई थी. रामदेव का असली नाम स्‍वामी शंकर देव था, लेकिन सन्‍यास लेने के बाद उन्‍होंने अपना नाम बदलकर रामदेव रख लिया गया.

#Tubelight सलमान बोले- जो नेता जंग के आदेश देते हैं, उन्हें ही बंदूकें पकड़ा कर बॉर्डर पर भेज देना चाहिए

हाल ही में अजय देवगन की आनेवाली फिल्‍म ‘बादशाहो’ का पहला पोस्‍टर जारी किया गया था जिसमें अजय देवगन अपने मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आये थे. चमड़े का जैकेट पहने और दोनों हाथों में बंदूक लिये अजय किसी लड़ाई के लिए तैयार नजर आ रहे थे. फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और इलियाना डिक्रूज भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का निर्देशन मिलन लुथरिया कर रहे हैं. बताया जाता है कि अजय की इस फिल्म की कहानी का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान की इमरजेंसी के समय से लिया गया है.

अनुमति के अभाव के कारण भी एक-एक बार जोधपुर और जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग को रोका गया था. गौरतलब है कि इस फिल्म की रिलीज डेट तीन बार बदली जा चुकी है. इसकी रिलीज डेट एक सितंबर 2017 तय की गयी है. अजय देवगन इससे पहले फिल्‍म ‘शिवाय’ में नजर आये थे. इस फिल्‍म को बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट का राष्‍ट्रीय अवार्ड मिला था

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel