ठाणे: ठाणे की एक विशेष अदालत ने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी और उसकी सहयोगी और अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को कई करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों की बरामदगी के मामले में मंगलवार को दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया. साथ ही उनकी संपत्ति जब्त करने के भी निर्देश दिये. इसी साल मुंबई से सटे ठाणे की एक अदालत ने ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. दरअसल ठाणे पुलिस ने पिछले साल महाराष्ट्र के सोलापुर में एवोन लाइफसाइंस पर छापा मारा था, जहां पुलिस ने दो हजार रुपये करोड़ के कीमत के करीब 18.5 टन एफेड्रिन बरामद किया था.
एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश एचएम पटवर्धन ने अपने आदेश में कहा,’ यह घोषणा की जाती है कि विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी भगोड़ा है. आरोपियों की अचल संपत्ति जब्त की जाये.’ आदेश के बाद विशेष लोक अभियोजक शिशिर हीरे ने बताया, ‘अब कानून लागू करने वाली एजेंसियों को काम करना है और पुलिस को आदेश की अनुपालन रिपोर्ट 30 दिनों में दायर करनी होगी. इसमें पुलिस को आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार है.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘आदेश के मुताबिक पुलिस आरोपियों के अंतिम ज्ञात पते पर वारंट भी जारी कर सकती है.’
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 जुलाई तय की है. बता दें कि विजय गिरी उर्फ विक्की गोस्वामी का बचपन से लेकर जवानी तक का सफर अहमदाबाद में बीता. विक्की का परिवार आज भी यहीं रहता है. साल 1997 में दुबई पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में विक्की को गिरफ्तार किया था. उसे 25 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि 5 सालों बाद विक्की गोस्वामी रिहा कर दिया गया था.. बताया जाता है कि जेल से रिहाई के बाद वो ममता कुलकर्णी के साथ केन्या चला गया था.