24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव के जीत पर शहनाज गिल ने कही बड़ी बात, बोलीं- आपने निश्चित रूप से आज…

सलमान खान की मेजबानी वाले बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त को हुआ. इस सीजन के टॉप 5 प्रतियोगियों में मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, बेबिका धुर्वे, एल्विश यादव और पूजा भट्ट थी. सबको पीछे छोड़ते हुए एल्विश ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया.

Bigg Boss OTT 2 Winner: 17 जून से 13 अगस्त तक बिग बॉस ओटीटी 2 में दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिला. सलमान खान के शो का 14 अगस्त को ग्रैंड फिनाले था, जिसमें एल्विश यादव विनर बने. एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली. एल्विश ने शो में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी बनकर एंट्री ली थी और विनर बने. अभिषेक मल्हान के साथ उनकी कांटे की टक्कर थी, लेकिन ट्राफी एल्विश के हाथ लगी. अभिषेक फर्स्ट रनरअप बने. उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स बधाई दे रहे है. शहनाज गिल ने उनके नाम खास मैसेज लिखा है.

एल्विश यादव को शहनजा गिल ने बधाई दी

सलमान खान की मेजबानी वाले बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त को हुआ. इस सीजन के टॉप 5 प्रतियोगियों में मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, बेबिका धुर्वे, एल्विश यादव और पूजा भट्ट थी. सबको पीछे छोड़ते हुए एल्विश ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. उन्हें 25 लाख रुपए और ट्राफी मिली. इस जीत पर बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने उनके नाम इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिखा. शहनाज ने एल्विश को बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीज़न जीतने के लिए बधाई दी थी. उन्होंने लिखा, “#BiggBossOtt2 जीतने पर @elvish_yadav को बधाई. आपने निश्चित रूप से आज इतिहास रच दिया है… शो जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी!”

सलमान खान शो में कर रहे थे पक्षपात?

एल्विश यादव ने उन अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा गया था कि सलमान खान शो में पक्षपात कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या सुपरस्टार होस्ट शो में पक्षपाती था, जैसा कि कुछ दर्शकों और बिग बॉस विश्लेषकों ने सुझाव दिया था, एल्विश ने उन सभी दावों को सीधे खारिज कर दिया. पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा, “वह नहीं था, मेरे दोस्त. वह बेहद निष्पक्ष थे. अगर जो चीज़ है, वो है. जो चीज़ नहीं है, वो नहीं है.”

बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की विजेता ट्रॉफी के साथ अपनी एक तसवीर पोस्ट की. फोटो में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है और उन्होंने ट्राफी को अपने सीने से लगाया हुआ है. वो कैप्शन में लिखते है, “एल्विश आर्मी इज द बेस्ट #एलविशयादव #एलविशयादव.” पोस्ट करने के एक घंटे के अंदर ही उनकी पोस्ट पर दो लाख से ज्यादा कमेंट्स आ गए. तसवीर पर ताबड़तोड़ कमेंट्स और लाइक्स आ रहे है और इसपर उनके चाहने वाले जमकर कमेंट्स कर रहे है.

बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले की रात जीत के बाद एल्विश यादव ने कहा, “मैंने बोला था अगर मैं जीता तो ये ट्रॉफी अभिषेक के हाथ में दूंगा.” जैसा कि वादा किया गया था, एल्विश ने ट्रॉफी अभिषेक को सौंप दी और मनीषा को भी उनके साथ मिलकर ट्रॉफी उठाने के लिए कहा. बता दें कि अभिषेक फर्स्ट रनरअप बने और मनीषा तीसरे नंबर पर रही. फिनाले काफी ज्यादा एंटरटेनिंग था.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव ने इस वजह से बदला था अपना नाम, वजह जानकार आंखों में आ जाएंगे आंसू

कौन है एल्विश यादव?

एल्विश यादव एक यूट्यूबर है जो कि वीडियो बनाते हैं. एल्विश के पास यूट्यूब पर दो चैनल ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एलविश यादव’ के नाम से है. एक चैनल पर वह लोगों को रोस्ट करते हुए वीडियोज अपलोड करते हैं, तो वहीं दूसरे चैनल पर वो वलॉग अपलोड करते हैं जिसमें वो अपनी दिनचर्या लोगों के साथ शेयर करते हैं. उन्होंने 2016 में यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू किया और कुछ ही समय में उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिलने लगा. वह अपने वीडियो में हरियाणवी लहजे के लिए लोकप्रिय हुए.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: क्या एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 जीत रच पाएंगे इतिहास? जानें कितनी है नेट वर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें