9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss फेम Sara Khan ने कश्मीर की वादियों में करवाया फोटोशूट, Photos देखकर आप भी आ जाएंगे हॉलीडे मूड में

Bigg Boss Fame Sara Khan shared holiday photos in traditional suits and smart track pants in beautiful Kashmir: बिग बॉस और बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती हैं. जम्मू और कश्मीर में किश्तवाड़ घाटी से सारा खान की तस्वीरें निश्चित रूप से आपको अपना बैग पैक करने और कश्मीर जाने के लिए मजबूर कर देंगी. उसने पारंपरिक सूट और स्मार्ट ट्रैक पैंट में कुछ सबसे खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं.

बिग बॉस और बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती हैं. जम्मू और कश्मीर में किश्तवाड़ घाटी से सारा खान की तस्वीरें निश्चित रूप से आपको अपना बैग पैक करने और कश्मीर जाने के लिए मजबूर कर देंगी. उसने पारंपरिक सूट और स्मार्ट ट्रैक पैंट में कुछ सबसे खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sara Khan (@ssarakhan)

सारा खान ने तसवीरों पर लिखा ये कैप्शन

सारा खान ने इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हर पहाड़ के ऊपर एक रास्ता है.. हालाँकि यह घाटी से नहीं देखा जा सकता है.’ अभिनेत्री रिधिमा तिवारी ने टिप्पणी की, “राजसी छवि .. भगवान की कंपनी में आप की तरह दिखती है.”

सारा खान की तस्वीरों पर सेलिब्रिटिज का आया ये रिएक्शन

इंटरनेट पर सारा खान की तस्वीरें प्रियल गोर और विकास गुप्ता जैसे सेलिब्रिटिज से प्रशंसा पा रही हैं. नीले रंग के सूट में वह फ्रेश लग रही हैं. एक फोटो में उन्होंने अपने फैन्स से पूछा, “आप सबसे ज्यादा जिंदा कहां महसूस करती हैं?”

https://www.instagram.com/p/CRJhB9IBLLT/

मिस भोपाल रह चुकी हैं सारा खान

सारा खान का जन्‍म भोपाल में साल 1991 में हुआ. साल 2007 में वह मिस भोपाल चुनी गईं. इसके बाद वह ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ में नजर आईं. इसमें उन्‍हें और उनके को-स्‍टार को मोस्‍ट पॉप्‍युलर कपल के लिए नामित किया गया था.

सपना बाबुल का… बिदाई से सारा ने पाई शोहरत

सारा धारावाहिक सपना बाबुल का… बिदाई से शोहरत की बुलंदी पर पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने डांस रिएलिटी शो ज़रा नचके दिखा जीता. बिग बॉस 4 और नच बलिए का भी वो हिस्सा रह चुकी हैं. सारा ने 2016-17 में पाकिस्तानी टीवी शो बेखुदी और 2017 में लेकिन में काम किया था. सारा ‘बिग बॉस 4,’ ‘नच बलिए 6,’ ‘डांस प्रीमियर लीग’ और ‘ कॉमिडी क्‍लासेस’ सहित अन्‍य रिऐलिटी शोज का हिस्‍सा रही हैं.

बिग बॉस में की थी अली मर्चेंट से शादी

सपना बाबुल का… बिदाई में प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पाने के बाद, सारा ने बिग बॉस 4 में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, इसके बाद वो कुछ धारावाहिकों में नजर आईं. अभिनेत्री ने बिग बॉस शो में टीवी अभिनेता अली मर्चेंट से शादी की और यह पहली बार था जब किसी जोड़े ने बिग बॉस में शादी की थी. बाद में सारा और अली की जोड़ी टूट गई.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel