Bigg Boss 19: सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है और इसमें 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री मारी, जो आगे अपने गेम प्लान से दर्शकों को खूब एंटरटेन करेंगे. इस बार बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक अनुभवी एक्ट्रेस ने भी शिरकत की है. जिसका नाम कुनिका सदानंद है.
कौन है कुनिका सदानंद
कुनिका कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के रोल में धमाल मचा चुकी हैं. हिरोइन होने के साथ-साथ वह एक सिंगर भी है. उन्होंने 1996 में “लाखों में एक” और 2002 में “कुनिका” नामक तीन पॉप एल्बम भी जारी किए. उन्होंने 2006 में “जूमबिश” नामक अपना तीसरा एल्बम रिलीज किया था, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया.
कब कुनिका ने शुरू की अपनी जर्नी
कुनिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 28 साल की उम्र में 1988 में आई एक हॉरर हिंदी फिल्म “कब्रिस्तान” से की थी. उन्होंने “बेटा”, “गुमराह” और “खिलाड़ी” जैसी कई फ़िल्मों में नेगिटिव रोल निभाए. कुनिका ने 25 सालों में 110 फ़िल्मों में काम किया है. अपने फ़िल्मी सफ़र में, उन्होंने “किंग अंकल”, “कोहरा”, “आ गले लग जा”, “बाजी”, “लोफर”, “फरेब”, “हम साथ साथ हैं” और “फगली” जैसी फिल्मों में काम किया है.
कुनिका का विवादों से है गहरा नाता
एक्ट्रेस पॉपुलैरिटी के साथ कई विवादों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका कुमार सानू संग रिश्ता था. उन्होंने कहा था कि सानू शादीशुदा था, तब वह उनके साथ रिलेशनशिप में थी. उनकी मुलाकात ऊटी में हुई थी, वहीं दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ गया. कनिका की दो शादियां हुई हैं. पहली शादी उनकी अभय से हुई. दोनों का एक बेटा भी है. बाद में दोनों का तलाक हो गया और फिर श्रीलाल से शादी रचाई. इससे भी उनका एक बेटा है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन है अशनूर कौर, जो बनी बिग बॉस 19 की फर्स्ट कंटेस्टेंट, इतने करोड़ की हैं मालकिन

