Bigg Boss 19: लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 आज यानी 24 अगस्त से शुरू होने वाला है. सीजन 19 के ग्रैंड प्रीमियर को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. रात 9 बजे से बिग बॉस 19 का प्रीमियर शुरू होगा, जिसमें सलमान खान अपनी जबरदस्त डांस से फैंस को दीवाना बना देंगे. शो टीवी चैनल कलर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे. कंटेस्टेंट की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सबसे ज्यादा चर्चा इसमें गौरव खन्ना की हो रही है, जो सीरियल अनुपमा में अनुज का किरदार निभाते थे.
कौन हैं गोरव खन्ना (Who Is Gaurav Khanna)?
गौरव खन्ना एक लोकप्रिय टीवी एक्टर हैं. गौरव ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में शो ‘स्टूडियो वन’ से की और उसके बाद उन्होंने कई शोज में काम किया. एक्टर ने’कुमकुम’, ‘भाभी’, ‘अर्धांगिनी’, ‘संतान’ में काम किया हैं. वह ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ में बतौर लीड एक्टर नजर आए थे. इसके बाद वह ‘जीवन साथी – हमसफर जिंदगी के’, ‘लव ने मिला दी जोड़ी’, ‘दिल से दिया वचन’, ‘ब्याह हमारी बहू का’ जैसे शोज का हिस्सा बने. राजन शाही के सीरियल अनुपमा में अनुज का किरदार निभाने के बाद गौरव काफी पॉपुलर हुए. शो में वह रुपाली गांगुली के अपोजिट दिखे थी और दोनों का लव एंगल दिखाया गया था. फैंस उनकी जोड़ी के दीवाने हो गए थे. आज भी फैंस शो में उनकी वापसी का दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के विनर रह चुके हैं गौरव खन्ना
अनुपमा को अलविदा कहने के बाद गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया शो में नजर आए थे. शो में उन्होंने अपने कुकिंग स्किल्स से जजेस को काफी इम्प्रेस किया था. शो में उन्होंने जीत हासिल की थी. एक्टर ने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर ट्राफी अपने नाम की थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से शादी की है.

