17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19 का सरप्राइज कंटेस्टेंट बने ‘अनुपमा’ के अनुज, सलमान के शो में खेलेंगे दांव-पेंच, जानें उनके बारे में सबकुछ

Bigg Boss 19 Grand Premiere: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज आज 24 अगस्त रात 9 बजे होने जा रहा है. फैंस ग्रैंड प्रीमियर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. सबसे ज्यादा चर्चा अनुपमा फेम गौरव खन्ना की एंट्री को लेकर हो रही है.

Bigg Boss 19: लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 आज यानी 24 अगस्त से शुरू होने वाला है. सीजन 19 के ग्रैंड प्रीमियर को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. रात 9 बजे से बिग बॉस 19 का प्रीमियर शुरू होगा, जिसमें सलमान खान अपनी जबरदस्त डांस से फैंस को दीवाना बना देंगे. शो टीवी चैनल कलर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे. कंटेस्टेंट की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सबसे ज्यादा चर्चा इसमें गौरव खन्ना की हो रही है, जो सीरियल अनुपमा में अनुज का किरदार निभाते थे.

कौन हैं गोरव खन्ना (Who Is Gaurav Khanna)?

गौरव खन्ना एक लोकप्रिय टीवी एक्टर हैं. गौरव ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में शो ‘स्टूडियो वन’ से की और उसके बाद उन्होंने कई शोज में काम किया. एक्टर ने’कुमकुम’, ‘भाभी’, ‘अर्धांगिनी’, ‘संतान’ में काम किया हैं. वह ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ में बतौर लीड एक्टर नजर आए थे. इसके बाद वह ‘जीवन साथी – हमसफर जिंदगी के’, ‘लव ने मिला दी जोड़ी’, ‘दिल से दिया वचन’, ‘ब्याह हमारी बहू का’ जैसे शोज का हिस्सा बने. राजन शाही के सीरियल अनुपमा में अनुज का किरदार निभाने के बाद गौरव काफी पॉपुलर हुए. शो में वह रुपाली गांगुली के अपोजिट दिखे थी और दोनों का लव एंगल दिखाया गया था. फैंस उनकी जोड़ी के दीवाने हो गए थे. आज भी फैंस शो में उनकी वापसी का दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के विनर रह चुके हैं गौरव खन्ना

अनुपमा को अलविदा कहने के बाद गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया शो में नजर आए थे. शो में उन्होंने अपने कुकिंग स्किल्स से जजेस को काफी इम्प्रेस किया था. शो में उन्होंने जीत हासिल की थी. एक्टर ने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर ट्राफी अपने नाम की थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से शादी की है.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 10: रजनीकांत या ऋतिक, किसकी फिल्म बनी बॉक्स ऑफिस की बादशाह? टोटल कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel