Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार का एपिसोड बहुत ही रोमांचक होने वाला है. इस एपिसोड में हर हफ्ते की तरह एक कंटेस्टेंट घर से बाहर होने वाला है. कई कंटेस्टेंट्स इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि घर से किसे बाहर भेजा जाना चाहिए. हाल ही में एक प्रोमो जारी हुआ, जिसमें सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स से पूछा कि उनके हिसाब से कौन घर से बाहर होना चाहिए. इस सवाल पर कई कंटेस्टेंट्स ने कुनिका सदानंद का ही नाम लिया क्योंकि कुनिका पिछले कुछ हफ्तों से घर में काफी विवादों में रही हैं.
वीकेंड का वार में हुई एल्विश यादव की एंट्री
बता दें, कुनिका ने कई कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़े किए हैं और उनकी हरकतों की वजह से कई लोग उन्हें नापसंद करते हैं. इसी वजह से कंटेस्टेंट्स ने इस बार उनके नाम पर सहमति जताई कि उन्हें घर से बाहर जाना चाहिए. इसके अलावा वीकेंड का वार में एल्विश यादव की भी एंट्री देखने को मिली. एल्विश ने इस हफ्ते काफी मस्ती के साथ कंटेस्टेंट्स को ट्रोल किया. उन्होंने प्रणीत मोरे को मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया और बाकी कंटेस्टेंट्स से पूछा कि उनके हिसाब से घर में सबसे जहरीला या मुश्किल व्यक्ति कौन है? इस सवाल के जवाब में भी कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के नाम लिया.
कौन होगा घर से बेघर?
इस हफ्ते वीकेंड का वार में नॉमिनेशन की लिस्ट भी तय हो गई है. इस बार घर से बाहर होने के लिए नीलम गिरी, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और प्रणीत मोरे नॉमिनेट हुए हैं. बिग बॉस 19 का यह वीकेंड का वार एपिसोड फैंस के लिए बहुत ही रोमांचक होने वाला है. नॉमिनेशन, झगड़े, ट्रोलिंग और कंटेस्टेंट्स के बीच का तनाव इस हफ्ते शो को और भी दिलचस्प बना रहा है. खासकर कुनिका सदानंद सबकी नजरों में है क्योंकि ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने उनका नाम लिया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘आपका दिल बहुत बड़ा है’, पवन सिंह की भेजी हुई ब्रांड न्यू कार में दिखा अंजना सिंह का जलवा, देखें VIDEO

