Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फराह खान का सम्मान नहीं करने पर तान्या और अमाल ने कुनिका पर साधा निशाना

तान्या और अमाल ने कुनिका पर साधा nidhana
Bigg Boss 19: इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह फराह खान ने मेजबानी संभाली थी. इसी बीच उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियां गिनवाई थी. हालांकि कुनिका सदानंद ने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया.
Bigg Boss 19 के ‘वीकेंड का वार’ का माहौल इस बार थोड़ा अलग रहा. सलमान खान के शूटिंग में व्यस्त होने के कादरीइस बार शो की मेजबानी फराह खान ने की. फराह खान ने शो में आते ही सभी कंटेस्टेंट्स की हरकतों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. फराह का ध्यान सबसे ज्यादा कुनिका सदानंद पर गया. उन्होंने कुनिका को दो गलतियों के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई, जिसमें पहली गलती जीशान कादरी की प्लेट से खाना हटाना और दूसरी गलती तान्या मित्तल की परवरिश पर टिप्पणी करना था. लेकिन कुनिका ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि तान्या ने पहले उन्हें चोट पहुंचाई थी, इसलिए उन्होंने सिर्फ जवाब दिया.
फराह के सामने कुनिका का बिहेवियर
जब फराह खान वहां से गई, तो घरवालों ने चर्चा शुरू कर दी कि कुनिका ने मेहमान होस्ट का अपमान किया है. तान्या मित्तल ने सबसे पहले अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “उनमें थोड़ी इज्जत होनी चाहिए थी क्योंकि फराह खान ने बहुत अच्छे से हैंडल किया. लेकिन कुनिका ने उनकी बातों पर बहस जारी रखी. अगर सलमान सर होते तो शायद मामला और बिगड़ जाता.” इसी बीच अमाल मलिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं. सलमान मां और बहनों के मामले में नरम दिल हैं. वे ऐसा नहीं कहते.”
कैसे शुरू हुई लड़ाई?
बता दें, ये झगड़ा कुछ दिन पहले किचन में शुरू हुआ था. तान्या मित्तल भिंडी काट रही थी और उसमें कीड़ा मिला. जब तान्या ने कीड़ा देखकर अजीब रिएक्ट किया, तो कुनिका ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “थोड़ा और किचन में रहोगी तो बहुत कुछ सीखोगी.” इसके बाद तान्या ने तुरंत जवाब दिया, “सारा आपका विमेन एम्पावरमेंट रसौई से क्यों शुरू होता है भई? खाना बनाना नहीं आता तो आपकी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए?” इसके बाद कुनिका ने कहा, “आपकी मां ने आपको बेसिक चीजें नहीं सिखाए.” इसके बाद बहस और भी बढ़ गई. हालांकि इस एपिसोड में फराह खान की सख्ती और घरवालों के रिएक्शंस ने इस हफ्ते शो को और मसालेदार बना दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




