9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heer Express Trailer: परिवार, दोस्ती और रोमांस से भरपूर निकल पड़ी ‘हीर एक्सप्रेस’, हर सीन में मिलेगा हंसी का तगड़ा पिटारा

Heer Express Trailer: हाल ही में बॉलीवुड फिल्म हीर एक्सप्रेस का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें हीर नामक लड़की के सफर को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है.

Heer Express Trailer: बॉलीवुड फिल्म हीर एक्सप्रेस का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. उमेश शुक्ला की ओर से निर्देशित यह फैमिली एंटरटेनर 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका दिविता जुनेजा और प्रीत कामानी निभा रहे हैं. साथ ही अशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर और मेघना मलिक भी अहम किरदारों में नजर आ रहे है. फिल्म का पहला ट्रेलर हीर की कहानी और हल्के-फुल्के हास्य के साथ रिलीज हो चुका था. अब ट्रेलर 2 ने कहानी को और रोमांचक बना दिया है. इसमें हीर के आगे के सफर को दिखाया गया है, जो परिवार, दोस्ती और प्यार के लिए संघर्ष करती है.

फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर में भावनाओं की गहराई, हास्य और परिवारिक ड्रामा का अच्छा संतुलन दिखता है, जो दर्शकों को रोमांचित करता है. फिल्म की शूटिंग यूके के खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है. बड़े और खुले नजारों से लेकर छोटे और पारिवारिक पलों तक, हर सीन भावनाओं और कहानी को मजबूती देता है. विजुअल्स और कहानी के मिश्रण से दर्शकों को एक पूरा मनोरंजन अनुभव प्रदान करता है. ट्यूलिप एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस फिल्म का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ, मोहित छाबड़ा और संजय ग्रोवर ने किया है.

फिल्म की कहानी 

फिल्म हीर एक्सप्रेस की कहानी हीर वालिया की है, जो पंजाब में अपने मामा के साथ रहती है. हीर हर काम में माहिर है, घुड़सवारी, खाना बनाना और गाड़ियां ठीक करना. हीर के मामा मिलकर उसकी मां प्रीत के नाम पर ढाबा, फार्म और गैराज चलाते हैं. एक दिन लंदन से ओलिविया आती है और हीर की कुकिंग से इंप्रेस होकर उसे अपने इंडियन रेस्टोरेंट में काम करने का ऑफर देती है. लंदन पहुंचकर हीर की मुलाकात रोहन अहूजा से होती है और दोनों दोस्त बन जाते हैं. रेस्टोरेंट संभालते समय टीजे के नालायक बेटे की गलती से रेस्टोरेंट मुश्किल में आ जाता है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम को लेकर आम्रपाली डूबे का बड़ा खुलासा, कहा- ‘मुझे उनपर क्रश था’

ये भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस में आया तेजा सज्जा की मिराई का तूफान, 2 दिनों में ही बटोर लिए इतने करोड़

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel