Mirai Box Office Collection Day 2: तेलुगु इंडस्ट्री की नई फैंटेसी-एक्शन फिल्म मिराई इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. तेजा सज्जा की इस फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. शानदार वीएफएक्स और अलग तरह की कहानी पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के पहले दिन जहां मिराई ने 13 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई और बढ़ गई. दूसरे दिन इसने लगभग 13.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह सिर्फ दो दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 26.50 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
फिल्म की कहानी
मिराई की कहानी एक युवा योद्धा की है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करनी होती है. इन ग्रंथों की शक्ति किसी भी इंसान को भगवान बना सकती है. फिल्म की यही फैंटेसी और पौराणिक कहानी दर्शकों को आकर्षित कर रही है. तेजा सज्जा के साथ फिल्म में मंजू मनोज और रितिका नायक मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. इसके अलावा श्रीया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे दमदार कलाकार भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दर्शक इसके शानदार विजुअल इफेक्ट्स और ग्राफिक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को मिराई की ऑक्यूपेंसी 71.57% रही. हिंदी बेल्ट में भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी 18.92% रही. लेकिन नाइट शो में इस संख्या ने 27% तक पहुंचकर उम्मीदें जगा दी हैं. कार्तिक घट्टामनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि मिराई जल्द ही 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. रविवार के कलेक्शन से यह साफ हो जाएगा कि फिल्म वीकेंड पर कितनी मजबूत पकड़ बना पाती है.
ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3: मिश्रा Vs त्यागी, दोनों में असली जॉली कौन? अक्षय-अरशद की ‘तू-तू मैं-मैं’ से कोर्टरूम बना सबसे बड़ा सर्कस

