16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: कप्तानी की कुर्सी पर इस खिलाड़ी की एंट्री, गौरव खन्ना के फैसले ने बदला घर का सारा खेल

Bigg Boss 19: इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में कुछ नया नजारा देखने को मिला. एक तरफ जहां गौरव खन्ना को कप्तानी मिली, वहीं कुछ ही देर में यह छीन भी गई. टास्क के बाद इस कंटेस्टेंट को नया कप्तान बनाया गया है.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 एक बार फिर जबरदस्त मोड़ ले चुका है. इस हफ्ते घर में ऐसा उलटफेर हुआ, जिसने सभी दर्शकों को चौंका दिया है. अब घर की कैप्टेंसी की कमान किसी और के हाथ में आ गई है. जहां एक तरफ गौरव खन्ना की कप्तानी कुछ देर में ही छीन गई, वहीं अब शहबाज बदेशा ने घर के नए कैप्टन के तौर पर एंट्री ले ली है.

कैप्टेंसी के लिए गौरव बने स्वार्थी

शो की अपडेट्स के मुताबिक, गौरव की कप्तानी घरवालों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. रिपोर्ट्स की मानें, तो गौरव को बिग बॉस की तरफ से दो ऑप्शन दिए गए थे. पहला वे खुद कैप्टन बन सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर पूरे घर के सदस्य के खतरे में आ जाएंगे और सिर्फ 30% राशन ही बचेगा. दूसरा अगर वे शहबाज बदेशा को कैप्टन बना देते हैं, तो घर के सभी सदस्यों को 100% राशन और सुरक्षा मिलती. गौरव ने खुद कैप्टन बनने का फैसला लिया, जिससे सभी घरवाले उन पर भड़क उठे. गौरव के इस कदम से घर का माहौल पल भर में बदल गया.

शहबाज को मिली कैप्टेंसी

हर सदस्य ने उन्हें स्वार्थी बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया. आखिरकार, बिग बॉस ने असेंबली वोटिंग टास्क कराया, जिसमें शहबाज को बहुमत मिला और वह बिग बॉस 19 के नए कैप्टन बन गए. अब घर में शहबाज की सरकार है और सभी देखना चाहते हैं कि वो अपनी कप्तानी में घर का माहौल कैसे संभालते हैं. वहीं गौरव की हालत अब कुछ ठीक नहीं दिख रही है. घर के बाकी सदस्य उनसे दूरी बनाते नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं, मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी शो से बाहर हो चुके हैं, जिससे खेल और भी दिलचस्प हो गया है.

ये भी पढ़ें: Palak Muchhal: संगीत से सेवा तक, पलक मुच्छल ने करवाईं 3800 बच्चों की सर्जरी, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

ये भी पढ़ें: Govinda Net Worth: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा, जानिए कहां से होती है तगड़ी कमाई

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel