ePaper

Palak Muchhal: संगीत से सेवा तक, पलक मुच्छल ने करवाईं 3800 बच्चों की सर्जरी, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

12 Nov, 2025 10:56 am
विज्ञापन
Palak Muchhal 

Palak Muchhal: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने अपनी आवाज से 3800 से ज्यादा गरीब बच्चों के दिल की सर्जरी करवाई है. साथ ही वह अपने भाई के साथ मिलकर एक चैरिटेबल फाउंडेशनन चलाती है. इसी नेक काम के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है.

विज्ञापन

Palak Muchhal: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल सिर्फ अपनी मधुर आवाज के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बड़े दिल और इंसानियत के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में किसी गाने के लिए नहीं, बल्कि 3,800 से ज्यादा गरीब बच्चों के दिल की सर्जरी करवाने के लिए उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है. उनकी इस नेक पहल ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है.

भाई के साथ मिलकर शुरू किया फाउंडेशन

पलक का यह सफर अचानक नहीं था. बचपन में जब वह ट्रेन में सफर कर रही थी, तब उन्होंने कुछ गरीब बच्चों को देखा जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे. उसी दिन उन्होंने मन में ठान लिया, “जब बड़ी हो जाऊंगी, तो इनकी मदद जरूर करूंगी.” उन्होंने अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ मिलकर ‘पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन’ की शुरुआत की. इस फाउंडेशन के जरिए वह हर कॉन्सर्ट से मिलने वाली कमाई, अपनी बचत और दान की रकम को उन बच्चों की सर्जरी में लगाती हैं, जिनके परिवार इलाज का खर्च नहीं उठा सकते.

पलक को मिला पति का साथ

पलक का मानना है कि संगीत से आप किसी की जिंदगी बदल सकते हैं. उन्होंने अपनी कमाई को समाज के लिए इस्तेमाल किया. सिर्फ बच्चों की मदद ही नहीं, पलक ने कारगिल शहीदों के परिवारों की भी सहायता की है और गुजरात भूकंप पीड़ितों के लिए 10 लाख रुपये का दान भी दिया था. उनकी इस मुहिम में उनके पति और सिंगर मिथुन भी हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं. मिथुन ने एक इंटरव्यू में कहा था, “अगर शो न भी हो, आमदनी न भी हो, तब भी किसी बच्चे की सर्जरी रुकेगी नहीं.”

ये भी पढ़ें: Govinda Net Worth: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा, जानिए कहां से होती है तगड़ी कमाई

ये भी पढ़ें: Govinda Hospitalised: गोविंदा बेहोश होकर गिरे, इमरजेंसी में पहुंचे अस्पताल; 1 दिन पहले ही धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे हॉस्पिटल

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें