ePaper

Govinda Net Worth: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं 'हीरो नंबर 1' गोविंदा, जानिए कहां से होती है तगड़ी कमाई

12 Nov, 2025 9:24 am
विज्ञापन
Govinda Net Worth

Govinda Net Worth

Govinda Net Worth: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में वह अपने घर पर बेहोश हो गए है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इसी बीच आइए गोविंदा की संपत्ति पर एक नजर डालते है.

विज्ञापन

Govinda Net Worth: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आई है कि वह अचानक अपने घर में बेहोश होकर गिर गए. इसके बाद उन्हें जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके करीबी दोस्त ललित बिंदल ने इस खबर की जानकारी दी है. हालांकि अब गोविंदा की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में है. ललित बिंदल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की वह बहुत घबराए हुए और बेचैन थे, जिसके बाद बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस खबर के आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई क्योंकि हाल ही में वह एक्टर धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. उनके अचानक बेहोश होने से फैंस काफी चिंतित है. इसी बीच आइए आज हम आपको गोविंदा की संपत्ति की जानकारी देते है. 

एक फिल्म के लिए वसूलते है इतने करोड़ 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा की कुल संपत्ति करीब लगभग 150 करोड़ रुपये है. फिल्म, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट निवेश से उनकी अच्छी कमाई होती है. हालांकि अब वो पहले की तरह फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आते, लेकिन टीवी शोज और विज्ञापनों में वह अभी भी एक्टिव हैं. गोविंदा को करीब 12 करोड़ रूपये सालाना मिलती है. ब्रांड प्रमोशन के लिए हर एक डील पर वह करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि फिल्मों के लिए वह 5 से 6 करोड़ रुपये एक प्रोजेक्ट के लिए फीस लेते हैं.

गोविंदा की कार कलेक्शन

इतना ही नहीं, गोविंदा के पास मुंबई में कई शानदार प्रॉपर्टीज हैं. उनका एक घर जुहू के केडिया पार्क में है और दूसरा मड आईलैंड में. दोनों संपत्तियों की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके अलावा, उन्होंने कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया हुआ है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी मजबूत हुई है. गोविंदा के पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें हुंडई क्रेटा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, मर्सिडीज C220D और मर्सिडीज बेंज GLC शामिल हैं. यह साफ है कि एक्टर का लाइफस्टाइल आज भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें: Govinda Hospitalised: गोविंदा बेहोश होकर गिरे, इमरजेंसी में पहुंचे अस्पताल; 1 दिन पहले ही धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे हॉस्पिटल

ये भी पढ़ें: Dharmendra Discharged: धर्मेंद्र अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, एक्टर को एंबुलेंस से घर ले जाया गया; सामने आया VIDEO

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें