Govinda Hospitalised: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. गोविंदा देर रात अपने घर पर बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. उनके दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने इस बात को कंफर्म किया. ललित ने बताया कि एक्टर को जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि उनकी हालत कैसी है.
रात 1 बजे गोविंदा को हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट
61 वर्षीय एक्टर गोविंदा के हॉस्पिटल में एडमिट होने को लेकर ललित बिंदल ने एनडीटीवी को बताया, डॉक्टर से सलाह के बाद उन्हें दवा दी गई है और रात एक बजे उन्हें इमरजेंसी में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गोविंदा के कई टेस्ट किए गए और रिजल्ट का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है. हालांकि इसे लेकर और ज्यादा अपडेट अभी तक नहीं आई है.
गोविंदा को घबराहट महसूस हुई
ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को बताया कि वह थोड़ा असहज फील कर रहे थे. सारे टेस्ट हो चुके हैं और हमलोग रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही न्यूरो डॉक्टर की राय का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे गोविंदा
हाल ही में धर्मेंद्र अस्पताल में एडमिट हुए थे और उनसे मिलने गोविंदा पहुंचे थे. उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अस्पातल पहुंचते दिखे थे. वह खुद अपनी गाड़ी ड्राइव करके वहां गए थे. ऐसे में अब जब वह हॉस्पिटल में एडमिट है तो उनके चाहने वाले काफी परेशान है.
गोविंदा की पर्सनल लाइफ
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों काफी चर्चा में है. अक्सर वह गोविंदा संग अपनी शादी को लेकर बात करती दिखती है. पिंकविला संग एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वह अगले जन्म गोविंदा की पत्नी नहीं बनना चाहती. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी और उनके दो बच्चे-टीना और यशवर्धन हैं.

