Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 फिर से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसने फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर दिया है. प्रोमो में सलमान खान बताते हैं कि शो के अंदर इस बार ड्रामा ‘क्रेजी’ नहीं ‘डेमो-क्रेजी’ होने वाला है. उन्होंने बताया कि इस बार सारे फैसले घरवाले लेंगे, जो वह कुछ भी हो. घरवाले कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कोई रोकेगा नहीं. हालांकि सलमान घरवालों को वॉर्न करते हैं कि अगर कुछ गलत हुआ तो उन्हें अंजाम सहने के लिए उन्हें तैयार रहना होगा. फिर एक्टर कहते हैं इस बार होगी घरवालों की सरकार.
बिग बॉस 19, 24 अगस्त से कलर्स पर शुरू होने वाला है. इसे दर्शक जियो हॉटस्टार पर भी देख पाएंगे. बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक की मानें तो मेकर्स ने शो के पहला कंटेस्टेंट लॉक कर दिया है. इस शख्स का नाम पूरव झा जो एक वीडियो क्रिएटर और यूट्यूबर है. द खबरी ने बताया कि अबतक 5 कंटेस्टेंट कंफर्म हो चुके हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से फाइनल अनाउंसमेंट बाकी है.
यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, इस वजह से गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार

