13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19 के नये प्रोमो में सलमान खान ने घरवालों को ‘अंजाम’ के लिए दी चेतावनी, रिवील हुआ पहले कंफर्म सदस्य का नाम?

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो काफी जबरदस्त है. प्रोमो में सलमान घरवालों को वॉर्न करते नजर आ रहे हैं. इस बार घरवालों के हाथ में सबकुछ होगा. शो 24 अगस्त से शुरू हो रहा है और ये कलर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आएगा.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 फिर से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसने फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर दिया है. प्रोमो में सलमान खान बताते हैं कि शो के अंदर इस बार ड्रामा ‘क्रेजी’ नहीं ‘डेमो-क्रेजी’ होने वाला है. उन्होंने बताया कि इस बार सारे फैसले घरवाले लेंगे, जो वह कुछ भी हो. घरवाले कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कोई रोकेगा नहीं. हालांकि सलमान घरवालों को वॉर्न करते हैं कि अगर कुछ गलत हुआ तो उन्हें अंजाम सहने के लिए उन्हें तैयार रहना होगा. फिर एक्टर कहते हैं इस बार होगी घरवालों की सरकार.

https://twitter.com/JioHotstar/status/1953372356820295691?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1953372356820295691%7Ctwgr%5E12bea5a7516cfe470034cd3e3b573ace985e02d6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pinkvilla.com%2Ftv%2Fnews%2Fbigg-boss-19-salman-khan-warns-housemates-to-face-anjaam-and-aavam-in-new-promo-1395248

बिग बॉस 19, 24 अगस्त से कलर्स पर शुरू होने वाला है. इसे दर्शक जियो हॉटस्टार पर भी देख पाएंगे. बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक की मानें तो मेकर्स ने शो के पहला कंटेस्टेंट लॉक कर दिया है. इस शख्स का नाम पूरव झा जो एक वीडियो क्रिएटर और यूट्यूबर है. द खबरी ने बताया कि अबतक 5 कंटेस्टेंट कंफर्म हो चुके हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से फाइनल अनाउंसमेंट बाकी है.

यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, इस वजह से गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel