Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में बीते दिनों एक शॉकिंग एविक्शन हुआ. जिसमें नगमा मिराजकर को बेघर होना पड़ा. उनके जाने से अवेज दरबार काफी दुखी हो गए. अब बाहर आने के बाद सोशल मीडिया स्टार ने अवेज संग अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की और बताया कि दोनों कबसे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
नगमा मिराजकर ने अवेज दरबार संग अपने शादी के प्लॉन्स पर की बात
बिग बॉस 19 से बाहर निकलने के बाद, नगमा ने विरल भयानी को दिए एक इंटरव्यू में अनेज संग अपनी शादी पर बात की. उन्होंने कहा, “इसी साल हमने बातचीत किया और शादी को लेकर क्लियर हो गए. डेट तो अभी प्राइवेट है, लेकिन शादी करना हमारा मुख्य मकसद था.” उन्होंने आगे कहा, “अभी हम साथ हैं और इंशाअल्लाह हम शादी करने जा रहे हैं. हम क्लियर हैं एक दूसरे को लेकर.”
अवेज से सरप्राइज प्रपोजल मिलने पर क्या बोली नगमा
बिग बॉस के घर में अवेज की ओर से सरप्राइज प्रपोजल मिलने पर नगमा ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है. उन्होंने शेयर किया, “अशनूर मुझे आंख पर पट्टी बांधकर ले गई और उसने गाना गाया, मैं शॉक्ड रह गई थी.” उन्होंने बताया कि 9 साल में यह पहली बार था, जब अवेज ने उनसे कहा, “आई लव यू.” घर में दो हफ्ते बिताने के बाद, अवेज दरबार ने नगमा मिराजकर के लिए एक दिल छू लेने वाला सरप्राइज प्लान किया. एपिसोड के दौरान, अवेज घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया और रोमांटिक सॉन्ग भी गाया. अवेज ने यह भी बताया कि नगमा हमेशा शिकायत करती हैं कि वह ये तीन जादुई शब्द कभी नहीं बोलते.
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Records: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ ने रचा बड़ा इतिहास, भारत के बाद विदेशों में की रिकॉर्डतोड़ कमाई

