21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: नगमा मिराजकर ने अवेज दरबार संग अपने वेडिंग को लेकर दिया अपडेट, बोली- हम क्लियर हैं

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. सलमान खान की ओर से होस्ट किए जाने वाले रियालिटी शो को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसी बीच बीते एविक्शन में नगमा मिराजकर को बेघर होना पड़ा. अब उन्होंने अवेज संग अपनी शादी को लेकर बात की.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में बीते दिनों एक शॉकिंग एविक्शन हुआ. जिसमें नगमा मिराजकर को बेघर होना पड़ा. उनके जाने से अवेज दरबार काफी दुखी हो गए. अब बाहर आने के बाद सोशल मीडिया स्टार ने अवेज संग अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की और बताया कि दोनों कबसे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

नगमा मिराजकर ने अवेज दरबार संग अपने शादी के प्लॉन्स पर की बात

बिग बॉस 19 से बाहर निकलने के बाद, नगमा ने विरल भयानी को दिए एक इंटरव्यू में अनेज संग अपनी शादी पर बात की. उन्होंने कहा, “इसी साल हमने बातचीत किया और शादी को लेकर क्लियर हो गए. डेट तो अभी प्राइवेट है, लेकिन शादी करना हमारा मुख्य मकसद था.” उन्होंने आगे कहा, “अभी हम साथ हैं और इंशाअल्लाह हम शादी करने जा रहे हैं. हम क्लियर हैं एक दूसरे को लेकर.”

अवेज से सरप्राइज प्रपोजल मिलने पर क्या बोली नगमा

बिग बॉस के घर में अवेज की ओर से सरप्राइज प्रपोजल मिलने पर नगमा ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है. उन्होंने शेयर किया, “अशनूर मुझे आंख पर पट्टी बांधकर ले गई और उसने गाना गाया, मैं शॉक्ड रह गई थी.” उन्होंने बताया कि 9 साल में यह पहली बार था, जब अवेज ने उनसे कहा, “आई लव यू.” घर में दो हफ्ते बिताने के बाद, अवेज दरबार ने नगमा मिराजकर के लिए एक दिल छू लेने वाला सरप्राइज प्लान किया. एपिसोड के दौरान, अवेज घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया और रोमांटिक सॉन्ग भी गाया. अवेज ने यह भी बताया कि नगमा हमेशा शिकायत करती हैं कि वह ये तीन जादुई शब्द कभी नहीं बोलते.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Records: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ ने रचा बड़ा इतिहास, भारत के बाद विदेशों में की रिकॉर्डतोड़ कमाई

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel