Bigg Boss 19 का घर इन दिनों पूरी तरह से ड्रामा, तकरार और नए खुलासों से भरा हुआ है. इस बार सिंगर अमाल मलिक और मालती चहर सुर्खियों में है. दोनों के बीच हुए झगड़े ने ऐसा तूल पकड़ा है कि अब दर्शक ये सोचने पर मजबूर हैं कि क्या अमाल और मालती पहले से एक-दूसरे को जानते थे? हाल ही में एक प्रोमो सामने आया, जिसमें दोनों के बीच का झगड़ा बिग बॉस हाउस का नया टॉपिक बन गया.
मालती ने शुरू की अमाल की बातें?
जब अमाल ने मालती से कहा, “मालती जी मंडली बैठा कर फिर मेरी बातें कर रही हो?” इस पर शहबाज ने कहा, “क्या बोला उसने बताना अमाल को”. तभी तान्या बोलती हैं कि “एक बार मिले हैं, बस पांच मिनट के लिए.” तब अमाल कहते है कि “तुम दुनिया को दिखाना चाहती हो कि मैं बेवकूफ हूं.” लेकिन मालती को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती. तभी मालती ने कहा, “भाई, चार गाने सुनाए उसने मुझे मिलकर, पांच मिनट?” यह सुनकर घर का माहौल गरम हो जाता है. हालांकि यह झगड़ा यही खत्म नहीं हुआ.
मालती और अमाल का क्या रिश्ता है?
थोड़ी देर बाद मालती फिर से अमाल से कहती हैं, “बोलूं मैं क्या पूरा? मेरे पापा तक को पता है कि हम कब मिले और कब नहीं मिले, ठीक है? और तू कैमरे पर कैसे झूठ बोल सकता है? मैं दो मिनट में ये साबित कर सकती हूं, पता है?” इसके बाद मालती गुस्से में वहां से चली जाती हैं और कैमरे की तरफ मुड़कर कहती हैं, “कैमरे में झूठ बोल रहा है, बेवकूफ.” यह पूरा सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दर्शकों के बीच अब यह चर्चा जोरों पर है कि क्या सच में दोनों के बीच पहले से कोई रिश्ता था या ये सब सिर्फ गेम का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: King Movie: जन्मदिन पर शाहरुख खान के फैंस को मिला तोहफा, ‘किंग’ फिल्म के टाइटल रिवील वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
ये भी पढ़ें: Salman Khan के नए काउबॉय लुक ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, मान पनू के गाने ‘I’m Done’ पर फिदा हुए भाईजान

