Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के आने वाले वीकेंड का वार में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. इस हफ्ते सलमान खान नहीं, बल्कि रोहित शेट्टी शो को होस्ट करने वाले है, जो फैंस के लिए बहुत ही मजेदार होने वाला है. इसी बीच शो के नए प्रोमो से फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है क्योंकि फरहाना भट्ट और मालती चहर के बीच जोरदार बहस देखी जा रही है. दोनों के बीच की यह टक्कर सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रही है. दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए इल्जाम लगाती है. बाकी घरवाले दोनों के झगड़े से हैरान रह जाते हैं.
फरहाना और मालती के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई
फरहाना, मालती से कहती है, ‘तू क्या बोल रही है मुझे? मैं कुछ भी बोलूं तुझे उसपर भी ऑब्जेक्शन है.’ फिर मालती कहती है, ‘मेरे बगल में आकर मत बोला कर.’ फरहाना जवाब देती है कि ‘तुम्हारी बातें सुनने लायक नहीं होती तो कोई सुनता नहीं.’ मालती इगो के साथ कहती है, ‘बोलती रह.’ इसके बाद फरहाना चिल्लाते हुए कहती है, ‘मैंने अब तक बहुत कंट्रोल किया है अपनी जुबान को. मैं कुछ बोल देती न तो बाथरूम में जाकर रोती तू.’ फिर मालती कहती है, ‘लाइफ में क्या करेगी ऐसे बिहेवियर से.’ तब फरहाना जोर से बोलती है, ‘तेरे जैसे नीचे लेवल तक गिरूंगी नहीं.’ मालती फिर जवाब देती है, ‘तू ऑलरेडी है नीचे.’ तब भड़कते हुए फरहाना बोलती है, ‘तू इतना गिरी हुई है कि नीचे जाकर उठेगी भी नहीं. बेवकूफ और इडियट हो तुम.’ बता दें, इस वीकेंड का वार में एक और ट्विस्ट देखने को मिल सकता है, क्योंकि फिनाले के नजदीक आने के बाद कोई एक सदस्य इस हफ्ते घर से बेघर हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime 3 में ‘बड़ी दीदी’ के किरदार को लेकर हुमा कुरैशी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे ऐसे डार्क रोल करना पसंद है’

