Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. शो में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कभी कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी किसी का प्यार या दोस्ती हाइलाइट हो जाती है. लेकिन हालिया एपिसोड में भोजपुरी एक्ट्रेस और डांसर नीलम गिरी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया, जिसने सभी को चौंका दिया.
नीलम का रिश्ता हुआ खत्म?
नीलम गिरी ने इस बार साफ कर दिया कि वह शादीशुदा हैं, हालांकि उनका रिश्ता अब लगभग टूट चुका है. शो में उनकी बातचीत बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद से हुई, जहां उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बातें की. वीडियो में कुनिका ने नीलम से उनकी शादी के बारे में सवाल किया तो नीलम ने मुस्कुराते हुए थोड़ा रुक कर कहा, “लगभग नहीं है समझिए. इंसान को मौका देते-देते वो ढीठ हो गए. अब और क्या कहूं? मुझे स्वाभिमानी लड़के पसंद है. अगर स्वाभिमानी नहीं है, तो मेरे बस की बात नहीं है उनके साथ रहना.”
नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की जोड़ी
बता दें, नीलम गिरी का नाम पहले भी उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आ चुका है. लंबे समय से यह खबरें आती रही हैं कि उनका अफेयर दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव से रहा है. प्रवेश पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं. इसके बावजूद नीलम और उनका नाम कई बार जोड़ा गया. वर्ल्डवाइड म्यूजिक छोड़ने के बाद नीलम को प्रवेश का साथ मिला और दोनों ने मिलकर कई हिट म्यूजिक वीडियोज दिए. इतना ही नहीं, दोनों कई फिल्मों में भी साथ नजर आए, जिनमें ‘इज्जत घर’ और ‘यूपी 61 गाजीपुर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद ने कुमार सानू संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ’27 साल अपने रिलेशनशिप को छुपा कर रखा’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Highlights: मचा कैप्टेंसी टास्क में हंगामा, मृदुल तिवारी हुए घायल, जानें कौन बना नया कैप्टन?

