Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को रिलीज हुए नए प्रोमो में घरवालों के बीच जमकर बहस और भिड़ंत देखी गई. खासकर अशनूर कौर और फरहाना भट्ट की टकराहट ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पहले धमाकेदार पार्टी
नए प्रोमो की शुरुआत में दिखाया गया कि प्रतियोगियों का बिग बॉस रेस्तरां में स्वागत करता है. इसके बाद घरवालों ने शानदार पार्टी का आनंद लिया. सभी कंटेस्टेंट्स जोरदार डांस करते हुए मस्ती करते नजर आए. घर में खुशी और उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था.
कैप्टेंसी टास्क में हुई टकराहट
मस्ती के बीच ही प्रतियोगियों को कैप्टेंसी टास्क के लिए बुलाया गया. इसमें सभी प्रतियोगी कुर्सियों के लिए एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई दिए. प्रोमो में साफ दिख रहा है कि अशनूर कुर्सी पर बैठी हैं, जबकि अभिषेक आकर उन्हें गिराने का प्रयास करते हैं. इस टकराहट से घर का तनाव बढ़ गया और प्रतियोगियों के बीच बहस शुरू हो गई.
अशनूर और फरहाना की भिड़ंत
वीडियो में फरहाना और अशनूर के बीच भी जबरदस्त बहस देखी गई. दोनों ही प्रतियोगियों ने अपनी बात रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. घर में इस टकराहट के बाद माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया.
फैंस की प्रतिक्रिया
फैंस सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं. दर्शकों ने अशनूर और फरहाना की भिड़ंत पर अपनी राय दी और कहा कि इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोमांचक रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना को मिली करारी हार, फरहाना की कप्तानी और नेहल की री-एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा

