Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में एक बार फिर भूचाल आ गया है. हाल ही में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. अब इसके बाद शो का नया प्रोमो आया, जिसमें अमाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. फरहाना जब डाइनिंग टेबल पर खा रही थी, तब अमाल ने फरहाना को ताने दिए और गुस्से में आकर उसकी खाने की प्लेट तोड़ दी. इस हंगामे के बाद घर के सभी सदस्यों के बीच हलचल मच गई. हर कोई अमाल को शांत करने लगा, लेकिन उनका गुस्सा घर में आग की तरह बरस रहा है.
घर में आएगा नया तूफान?
प्रोमो में अमाल ने फरहाना को कहा, ‘जहर उगल कर खाना खाने का में हो रहा है, थोड़ी तो शर्म करो.’ इसपर फरहाना खाना खाते समय बोलती है, ‘लेटर.’ तो अमाल ने कहा, ‘कब?’ फरहाना ने जवाब दिया, ‘जब मुझे लगेगा.’ तो अमाल गुस्से में बोलते है, ‘जब तुझे लगेगा.’ फिर अमाल उसके खाने की प्लेट फेकते हुए बोलते है, ‘खा कर दिखा अब, खा खाना, खा. ले लिया खाना जा.’ इसके बाद घर के सभी सदस्य परेशान हो गए और कुनिका पीछे से बोलती है, ‘अमाल रुक जाओ.’ हर कोई अमाल को रोकने की कोशिश करते है, लेकिन वह फरहाना की प्लेट को तोड़ देते है. इसके बाद हर कोई उन्हें रोकने आते है, नीलम और तान्या भी उसे रोकने की कोशिश करते है. हालांकि यह सिर्फ झगड़े की शुरुआत है क्योंकि अमाल का ये गुस्सा घर में नया तूफान लाने के लिए काफी है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया है, तो फैंस इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देने लगे है. कई लोग फरहाना का सपोर्ट कर रहे है तो वही कोई अमाल के बिहेवियर की निंदा कर रहे है.

