13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: सातवें आसमान पर पहुंचा अमाल मलिक का गुस्सा, तोड़ डाली फरहाना की खाने की प्लेट, देखें वीडियो

Bigg Boss 19: हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच जंग देखने को मिली है. अमाल ने फरहाना को ताने मारे और गुस्से में उसके खाने की प्लेट तोड़ दी, जिससे घर का माहौल बहुत गरम हो गया.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में एक बार फिर भूचाल आ गया है. हाल ही में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. अब इसके बाद शो का नया प्रोमो आया, जिसमें अमाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. फरहाना जब डाइनिंग टेबल पर खा रही थी, तब अमाल ने फरहाना को ताने दिए और गुस्से में आकर उसकी खाने की प्लेट तोड़ दी. इस हंगामे के बाद घर के सभी सदस्यों के बीच हलचल मच गई. हर कोई अमाल को शांत करने लगा, लेकिन उनका गुस्सा घर में आग की तरह बरस रहा है.

घर में आएगा नया तूफान?

प्रोमो में अमाल ने फरहाना को कहा, ‘जहर उगल कर खाना खाने का में हो रहा है, थोड़ी तो शर्म करो.’ इसपर फरहाना खाना खाते समय बोलती है, ‘लेटर.’ तो अमाल ने कहा, ‘कब?’ फरहाना ने जवाब दिया, ‘जब मुझे लगेगा.’ तो अमाल गुस्से में बोलते है, ‘जब तुझे लगेगा.’ फिर अमाल उसके खाने की प्लेट फेकते हुए बोलते है, ‘खा कर दिखा अब, खा खाना, खा. ले लिया खाना जा.’ इसके बाद घर के सभी सदस्य परेशान हो गए और कुनिका पीछे से बोलती है, ‘अमाल रुक जाओ.’ हर कोई अमाल को रोकने की कोशिश करते है, लेकिन वह फरहाना की प्लेट को तोड़ देते है. इसके बाद हर कोई उन्हें रोकने आते है, नीलम और तान्या भी उसे रोकने की कोशिश करते है. हालांकि यह सिर्फ झगड़े की शुरुआत है क्योंकि अमाल का ये गुस्सा घर में नया तूफान लाने के लिए काफी है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया है, तो फैंस इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देने लगे है. कई लोग फरहाना का सपोर्ट कर रहे है तो वही कोई अमाल के बिहेवियर की निंदा कर रहे है. 

ये भी पढ़ें: Rise And Fall Grand Finale: राइज एंड फॉल के ग्रैंड फिनाले में बवाल मचाने आए पावर स्टार पवन सिंह, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें: Kiku Sharda: ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर आते ही कपिल शर्मा शो छोड़ने की खबरों पर कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ’13 साल से यह काम कर रहा हूं’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel