26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg boss 18: अपने फिल्मी करियर में दी थी साल की सबसे बड़ी हिट, 12 हफ्ते चली थी सिनेमा घरों में, अब सलमान खान के शो में है कंटेस्टेंट 

1993 की सुपरहिट फिल्म आंखें से शिल्पा शिरोडकर को फिल्म इंडस्ट्री में खूब पहचान मिली. अब वो सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नई चुनौती के लिए तैयार हैं.

शिल्पा शिरोडकर की धमाकेदार वापसी

Bigg boss 18: बिग बॉस 18 इस साल डबल मज़ा लेकर वापस आया है और इस बार शो में एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी एंट्री ली है, जो सलमान खान की को-स्टार रह चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं शिल्पा शिरोडकर की, जो साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की साली और पूर्व एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बहन हैं. शिल्पा ने बिग बॉस के घर में कदम रखा है और पूरी तरह से तैयार हैं अपनी छाप छोड़ने के लिए. 

फिल्मी करियर में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस

1989 से 2000 के बीच शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड में खूब धूम मचाई. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म भ्रष्टाचार (1989) में मिथुन चक्रवर्ती और रेखा के साथ काम किया था. इसके बाद शिल्पा ने गोविंदा, अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, माधुरी दीक्षित, और श्रीदेवी जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दीं.

Bigg Boss 18
Shilpa shirodkar

1993 की सबसे बड़ी हिट – आंखें

1993 में शिल्पा शिरोडकर की फिल्म आंखें ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे ने लीड रोल निभाया था, और शिल्पा का किरदार भी काफी पसंद किया गया था. आंखें ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इस फिल्म ने केवल गोविंदा के करियर को नई दिशा दी, बल्कि शिल्पा को भी खास पहचान दिलाई. 

कम बजट में बंपर कमाई

आंखें फिल्म का बजट केवल 6 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने 46 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की. फिल्म 12 हफ्तों तक सिनेमा घरों में चली और इसके गाने भी लोगों की ज़ुबान पर छा गए. गोविंदा की डबल रोल वाली परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया, जिससे उनके करियर को भी बड़ा बूस्ट मिला. 

बड़े ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी

फिल्मों में सफल करियर के बाद, शिल्पा शिरोडकर ने 13 साल तक एक्टिंग से ब्रेक लिया और अपने परिवार के साथ लंदन में समय बिताया. हालांकि फिल्मों से दूर रहने के बावजूद, फैंस अब भी शिल्पा को उनके ब्लॉकबस्टर रोल्स के लिए याद करते हैं. अब वो बिग बॉस 18 में शामिल होकर एक नए सफर की शुरुआत कर रही हैं.

Also read:Bigg Boss 18: क्या विवियन डिसेना की पहली पत्नी लेंगी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री, खुल सकते हैं कई राज

Also read:Bigg Boss 18: जेल से बिग बॉस तक, चाहत पांडे का विवादों भरा सफर

Also read:Bigg Boss 18 की ये कंटेस्टेंट तोड़ेगी हिना खान का रिकॉर्ड, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें