Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस काजल राघवानी एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. इस बार वो एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं, जो आस्था और भक्ति से जुड़ी है. काजल ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म “आस्था छठी मैया” के क्लैपबोर्ड के साथ मुहूर्त की कई तस्वीरें शेयर की हैं. काजल राघवानी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है और हर कोई उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार करता है. इसी बीच उनका यह पोस्टर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.
फिल्म की खासियत
काजल राघवानी ने अपने पोस्ट में लिखा, “आस्था, जय छठी मैया”, जिससे साफ झलकता है कि यह फिल्म पूरी तरह छठ महापर्व और छठी मैया की भक्ति को समर्पित है. फिल्म का मुहूर्त एक शुभ अवसर पर किया गया, जिससे शूटिंग की शुरुआत भी बहुत सकारात्मक माहौल में हुई. लोक आस्था का यह महापर्व उत्तर भारत का सबसे खास पर्व है, जिसे लोग बहुत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते है. हाल ही छठ का त्योहार भी खत्म हुआ है और ऐसे में काजल का यह फिल्म सभी दर्शकों के दिलों को छू जायेगा.
काजल राघवानी के प्रोजेक्ट्स
काजल राघवानी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन इस फिल्म से वह एक अलग और भावनात्मक किरदार में नजर आने वाली हैं. इससे पहले काजल ने अरविंद अकेला कल्लू के साथ ‘प्रेम विवाह’ फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जो जल्द ही रिलीज हो सकती है. पहली बार अरविंद और काजल की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी, जिसे लेकर भी फैंस में जबरदस्त उत्साह है. सोशल मीडिया पर भी लोग काजल को उनकी नई फिल्म के लिए बधाई दे रहे है.

