26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sawan Bhojpuri Song 2020 : ‘महादेव का दीवाना’ से लेकर ‘गेरुआ रंग के साडिया’ तक, सावन पर सुने ये सुपरहिट भोजपुरी गाने

Sawan Bhojpuri Song 2020, Sawan Top Bhojpuri Song : आज से महादेव का महीना सावन (Sawan) शुरू हो गया है और आज पहली सोमवारी (Somwari) है. सावन के इस पवित्र महीने में भक्त महादेव की पूजा करने में मग्न है. चारों तरफ बाबा भोलेनाथ के गीत सुनाई दे रहे है. तो चलिए इस खास मौके पर आपको बताते है भोजपुरी सावन के ये सुपरहिट गाने जिसे सुन आप महादेव की भक्ति में लीन हो जाएंगे.

Sawan Bhojpuri Song 2020, Sawan Top Bhojpuri Song : आज से महादेव का महीना सावन (Sawan) शुरू हो गया है और आज पहली सोमवारी (Somwari) है. सावन के इस पवित्र महीने में भक्त महादेव की पूजा करने में मग्न है. चारों तरफ बाबा भोलेनाथ के गीत सुनाई दे रहे है. तो चलिए इस खास मौके पर आपको बताते है भोजपुरी सावन के ये सुपरहिट गाने जिसे सुन आप महादेव की भक्ति में लीन हो जाएंगे.

इस बार भक्त अपने घरों में ही भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं, कुछ भक्त भोलेनाथ के गानों पर नाचते और झूमते हैं. सावन के इस महीने में चारों तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है. इस समय भोजपुरी गानों की धूम मची होती है. शिव भक्तों के लिए भोजपुरी में कई गाने है, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे.

Also Read: Bhojpuri Sawan Song : सावन पर खेसारी लाल यादव ने रिलीज किया ‘खेलिहे बाबा PUBG’ गाना, यूट्यूब पर मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

1. गेरुआ रंग के साडिया’

इस गाने को गुंजन सिंह अंतरा सिंह ने गाया है औऱ अमन अलवेला ने लिखा है. गाने को म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है.

2. सावन में रजऊ ना अईले

इसे आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा है. इसका म्यूजिक आशिष वर्मा ने कंपोज किया है.

3. महादेव का दीवाना

पवन सिंह और प्रियंका द्वारा गाया गया ‘महादेव का दीवाना’ गाना आज ही रिलीज हुआ है. ‘महादेव का दीवाना’ सॉन्ग को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

4. गाई के गोबर महादेव’

खेसारी के इस गाने के लीरिक्स को कवि जी ने लिखा है. इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने सुरबद्ध किया है.

5. ऐ शाल कइसे जाईब देवघर

खेसारी लाल यादव का इस सॉन्ग ‘ऐ शाल कइसे जाईब देवघर’ को बेव म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें