15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Sawan Song : सावन पर खेसारी लाल यादव ने रिलीज किया ‘खेलिहे बाबा PUBG’ गाना, यूट्यूब पर मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

Bhojpuri sawan song, khesari lal yadav, song khelihe baba pubg : आज से महादेव का महीना सावन (Sawan) शुरू हो गया है और आज पहली सोमवारी (Somwari) है. सावन के इस खास मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपना नया सॉन्ग लेकर आये है. खेसारी लाल यादव ने PUBG और सावन सोमवार के कॉम्बिनेशन वाला एक जबरदस्त गाना रिलीज किया है. गाने के बोल है 'खेलिहे बाबा PUBG'. खेसारी लाल का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है.

Bhojpuri sawan song, khesari lal yadav, song khelihe baba pubg : आज से महादेव का महीना सावन (Sawan) शुरू हो गया है और आज पहली सोमवारी (Somwari) है. सावन के इस खास मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपना नया सॉन्ग लेकर आये है. खेसारी लाल यादव ने PUBG और सावन सोमवार के कॉम्बिनेशन वाला एक जबरदस्त गाना रिलीज किया है. गाने के बोल है ‘खेलिहे बाबा PUBG’. खेसारी लाल का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है.

आज सावन का पहला सोमवार है और भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर खेसारीलाल यादव ने अपने नए सॉन्ग ‘खेलिहे बाबा PUBG’ से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इस गाने को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल खेसारीलाल म्‍यूजिक वर्ल्‍ड पर रिलीज किया है. अब तक इस गाने को 564,047 व्यूज मिल चुके है और तेजी से इसके व्यूज बढ़ते जा रहे है.

इस गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि बाबा भोलेनाथ में हमारी अटूट श्रद्धा है. यही वजह है कि हर साल सावन में हम बाबा के श्रीचरणों में मां सरस्‍वती की कृपा से कुछ गीत – संगीत अर्पित करते हैं. कोरोना काल में ये मेरा पहला गाना है. लोगों को ये खूब पसंद आये. आगे भी हम बाबा को लेकर गाना गाते रहेंगे. साथ ही बाबा भोलेनाथ से कामना करते हैं कि वे जल्‍द से जल्‍द मानव जाति का कल्‍याण करें और कोरोना वायरस को जड़ से समाप्‍त कर दें.

Also Read: Bhojpuri Song: ‘बलम जी लव यू गाने’ पर खेसारी लाल और काजल राघवानी का जबरदस्त डांस, यूट्यूब पर आग लगा रहा VIDEO

इससे पहले खेसारी लाल यादव का गाना ‘मउगी खेले PUBG’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ थाइस गाने के व्यूज बढ़ते ही जा रहे है. ‘मउगी खेले PUBG’ 8 जून को उनके यूट्यूब चैनल Khesari Music World पर रिलीज हुआ था. गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने के बोल सोनू सुधाकर ने लिखे हैं और संगीत शंकर सिंह ने दिया है.

बता दें कि खेसारी लाल यादव का असली लोकप्रियता उनके एल्‍बम ‘बोल बम’ के गाने ‘काहे सानिया मिर्जा दूल्हा खोजले पाकिस्तानी’ से मिली थी. इसके बाद तो उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज खेसारी भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. उनके नाम कई सुपरहिट फिल्में हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel