30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bhojpuri Film : ‘रंग दे बसंती’ 7 जून को पैन इंडिया होगी रिलीज, सेंसर बोर्ड ने दिया ग्रीन सिग्नल

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती अब 7 जून को पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार है. इसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. पहले कई बार रिलीज डेट टल चुकी है. इसमें सुपरस्टार खेसारी लाल यादव संग अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान नजर आयेंगी.

Bhojpuri Film : भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए अच्छी खबर है कि सुपरस्टार खेसारी लाल यादव स्टारर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को सेंसर बोर्ड ने क्लीयरेंस दे दिया है और यह फिल्म अब 7 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. निर्माता रोशन सिंह व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की देशभक्ति के रंगों में रंगी इस फिल्म का काफी समय से दर्शकों को इंतजार था. फिल्म पब्लिसिटी से जुड़े पीआरओ शैलेश गिरी व रंजन सिन्हा के अनुसार, खास बात है कि बॉलीवुड व साउथ की फिल्मों की तरह इसे पैन इंडिया 250 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया जायेगा. अभी सिंगल स्क्रीन के साथ मल्टीप्लेक्स में इसका ट्रेलर चल रहा है, जिसे देखने के बाद दर्शक काफी उत्सुक हैं.

टाइटल को लेकर सेंसर बोर्ड ने जतायी थी आपत्ति

बता दें कि पहले इस फिल्म को इसी वर्ष 22 मार्च को रिलीज किया जाना था, मगर फिल्म के टाइटल को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने आपत्ति जतायी थी. बोर्ड का कहना था कि चूंकि इसका टाइटल पहले इसी नाम से आ चुकी बॉलीवुड फिल्म पर है, अत: इसे बदलने की जरूरत है. मगर निर्माता रोशन सिंह ने टाइटल बदलने से साफ इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि जब भोजपुरी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को सेंसर बोर्ड मंजूरी दे चुका है, तो उनकी फिल्म को क्यों नहीं मिल सकता. इसे लेकर ही मामला बोर्ड के पास लंबित था.

दिखेगा खेसारी लाल यादव का एक दमदार रूप

इस फिल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक दमदार रूप नजर आयेगा. वहीं उनके साथ इसमें अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं. निर्देशक प्रेमांशु सिंह के अनुसार, ट्रेलर आउट होने के साथ ही यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गयी है और मुझे पूरा भरोसा है कि हर वर्ग के दर्शकों का प्यार इसे मिलेगा. इसके गाने को बॉलीवुड के बड़े गायकों ने आवाज दिया है.

Also Read : राम की भक्ति में खेसारी लाल यादव हुए लीन, भोजपुरी सुपरस्टार के गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

फिल्म में अन्य मुख्य भूमिकाओं में अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत नजर आयेंगे.

Also Read : Bhojpuri Film : ये क्या ! आम्रपाली दुबे ने लिये शादी के फेरे और निरहुआ ने दिया आशीर्वाद !

फिल्म के सह-निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. इसकी कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं. डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें